Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नोकिया ने लॉन्‍च किए तीन बजट स्‍मार्टफोन, कीमत है कम लेकिन फीचर्स में है दम

नोकिया ने लॉन्‍च किए तीन बजट स्‍मार्टफोन, कीमत है कम लेकिन फीचर्स में है दम

एचएमडी ग्‍लोबल ने नोकिया 2, नोकिया 3 और नोकिया 5 के नए वेरिएंट को लॉन्‍च करने के साथ ही बजट सेगमेंट स्‍मार्टफोन में खलबली मचा दी है। नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 को मॉस्‍को में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 30, 2018 19:34 IST
nokia- India TV Paisa
Photo:NOKIA

nokia

नई दिल्‍ली। एचएमडी ग्‍लोबल ने नोकिया 2, नोकिया 3 और नोकिया 5 के नए वेरिएंट को लॉन्‍च करने के साथ ही बजट सेगमेंट स्‍मार्टफोन में खलबली मचा दी है। नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 को मॉस्‍को में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया है। कंपनी नोकिया 6, नोकिया 7 और नोकिया 8 के 2018 मॉडल्‍स को पहले ही इस साल की शुरुआत में लॉन्‍च कर चुकी है।

नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 अपग्रेडेड कैमरा, प्रोसेसर और मॉडर्न लुक के साथ पेश किए गए हैं। तीनों स्‍मार्टफोन 18:9 डिस्‍प्‍ले के साथ आते हैं। नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 दुनियाभर में इसी साल जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे।

नोकिया 5.1 की कीमत 189 यूरो (लगभग 14,800 रुपए) होगी। नोकिया 3.1 दो वेरिएंट में होगा, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 139 यूरो (लगभग 10,900 रुपए) और हाई वेरिएंट की कीमत 169 यूरो (लगभग 13,000 रुपए) होगी। नोकिया 2.1 की कीमत 99 यूरो (तकरीबन 7,800 रुपए) होगी। एचएमडी ग्‍लोबल ने इन स्‍मार्टफोन की भारत में कीमत की भी घोषणा की है। नोकिया 2.1 की कीमत 6,999 रुपए, नोकिया 3.1 की कीमत 9,498 रुपए और नोकिया 5.1 12,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्‍ध होगा। हालांकि इन फज्ञेन की उपलब्‍धता और लॉन्‍च डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

नोकिया 5.1 स्‍पेसिफ‍िकेशन

इसमें मेटल यूनीबॉडी होगी जो सैटिन फ‍िनिश के साथ आएगी। यह एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर रन करेगा। नोकिया 5.1 में 5.5 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है। इसमें ओक्‍टाकोर मीडियाटेक हेलियो पी19 प्रोसेसर होगा, जो 2जीबी रैम या 3जीबी रैम और 16जीबी या 32जीबी रोम के साथ आएगा। इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया 5.1 में 16मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा होगा जो पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आएगा। इसका फ्रंट कैमरा 8मेगापिक्‍सल का होगा। इसमें 2970एमएएच की बैटरी होगी। यह कॉपर, टेम्‍पर्ड ब्‍लू और ब्‍लैक कलर में आएगा।

नोकिया 3.1 स्‍पेसिफ‍िकेशन

इसमें 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले होगा जो 720x1440 पिक्‍सल के रेजोल्‍यूशन और 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ आएगा। इसमें मीडियाटेक 6750 एसओसी होगा जो 2जीबी या 3जीबी रैम और 16जीबी या 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ होगा। नोकिया 3.1 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करेगा। इसमें 13मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा जबकि 8मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसमें 2990एमएएच की बैटरी होगी। यह फज्ञेन ब्‍लू/कॉपर, ब्‍लैक/क्रोम, व्‍हाइट/आयरन कलर कॉम्‍बीनेशन में आएगा।

नोकिया 2.1 स्‍पेसिफि‍केशन

यह नोकिया का सबसे सस्‍ता फोन होगा। इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 16:9 होगा। इसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर होगा और इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्‍टोरेज की सुविधा होगी। स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर रन करेगा। नोकिया 2.1 में 8मेगापिक्‍सल का फ्रंट और 5मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा होगा। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी होगा। नोकिया 2.1 में 4000एमएएच की बैटरी होगी। यह फोन ब्‍लू/कॉपर, ब्‍लू/सिल्‍वर, ग्रे/सिल्‍वर कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होगा।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement