Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत और पाकिस्‍तान में Realme व Xiaomi के स्‍मार्टफोन की कीमत में है इतना अंतर, देखकर चौंक जाएंगे आप

भारत और पाकिस्‍तान में Realme व Xiaomi के स्‍मार्टफोन की कीमत में है इतना अंतर, देखकर चौंक जाएंगे आप

आज हम आपको रियलमी और शाओमी के फोन की भारत और पाकिस्तान में कीमत बताएंगे, जिसको देखकर शायद आप चौंक जाएं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 10, 2020 16:26 IST
Realme and Xiaomi smartphones in India and Pakistan have such a difference in price- India TV Paisa

Realme and Xiaomi smartphones in India and Pakistan have such a difference in price

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां रियलमी और शाओमी भारत के अलावा दुनिया के विभिन्‍न देशों में भी अपने स्‍मार्टफोन की बिक्री करती हैं। रियलमी और शाओमी जो फोन भारत में लॉन्‍च करती हैं, वही फोन ये कंपनियां पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में भी बेचती हैं। इनके स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स एक समान होते हैं लेकिन इनकी कीमतों में जमीन आसमान का अंतर होता है। आज हम आपको रियलमी और शाओमी के फोन की भारत और पाकिस्‍तान में कीमत बताएंगे, जिसको देखकर शायद आप चौंक जाएं।

रियलमी 5 प्रो

रिलयमी ने अपना 5 प्रो स्‍मार्टफोन भारत और पाकिस्‍तान में बेचती है। इसके 4+128जीबी वेरिएंट की कीमत पाकिस्‍तान में 35,999 पाकिस्‍तानी रुपए है। जबकि भारत में रियलमी 5 प्रो 4+64जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। पाकिस्‍तान में रियलमी 5 प्रो के 8+128जीबी वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है, वहीं भारत में इस वेरिएंट की कीमत इसकी आधी कीमत से भी कम यानी 16,999 रुपए है। कीमत में यह अंतर भारत और पाकिस्‍तान की मुद्रा की वजह से है।

Realme and Xiaomi smartphones in India and Pakistan have such a difference in price

Realme and Xiaomi smartphones in India and Pakistan have such a difference in price

रियलमी 5आई

अब हम बात करते हैं हाल ही में लॉन्‍च हुए रियलमी के 5आई बजट स्‍मार्टफोन की। रियलमी ने इसी हफ्ते भारत में रियलमी 5आई को लॉन्‍च किया है। इसके 4+64जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 8,999 रुपए है। कंपनी ने पाकिस्‍तान में भी रियलमी 5आई को जल्‍द ही लॉन्‍च करने वाली है। इस फोन की यहां कीमत 30,700 पाकिस्‍तानी रुपए होगी। भारतीय मुद्रा में देखें तो इसकी कीमत पाकिस्‍तान में 14018 रुपए है।

शाओमी मी नोट 10 और 10 प्रो

अब हम आपको बताते हैं शाओमी के फोन की कीमत। शाओमी ने पाकिस्‍तान में  मी नोट 10 और मी नोट 10 प्रो को लॉन्‍च कर दिया है, हालांकि यह फोन अभी भारत में लॉन्‍च नहीं हुआ है। शाओमी मी नोट 10 के 6+128जीबी वेरिएंट की कीमत पाकिस्‍तान में 79,999 रुपए है। मी नोट 10 प्रो के 8+256जीबी वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपए है।

Realme and Xiaomi smartphones in India and Pakistan have such a difference in price

Realme and Xiaomi smartphones in India and Pakistan have such a difference in price

शाओमी ने भारत में मी नोट 10 और मी नोट 10 प्रो को लॉन्‍च करने की तैयारी पूरी कर ली है लेकिन इनकी कीमत यहां पाकिस्‍तान की तुलना में काफी कम होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मी नोट 10 के 6+128जीबी वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपए होने की संभावना है। वहीं मी नोट 10 प्रो के 8+256जीबी वे‍रिएंट की कीमत यहां 51,999 रुपए हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement