
टेक्सटाइल्स मैनुफैक्चरर बोराना वीव्स के आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट 23 मई को फाइनल होने की उम्मीद है। इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों की खास नजर है। 20 से 22 मई तक सदस्यता के लिए खुला ₹145 करोड़ का आईपीओ, निवेशक श्रेणियों में मजबूत मांग देखी गई। आईपीओ मूल्य बैंड ₹205-216 प्रति शेयर तय किया गया था। आपको बता दें, एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को कुल मिलाकर लगभग 149 गुना सब्सक्राइब किया गया।
किसने कितना किया सब्सक्राइब
खबर के मुताबिक, खुदरा निवेशकों ने अपनी कैटेगरी में 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की कैटेगरी को आवंटित कोटा से 237.42 गुना बुक किया गया। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) खंड में भी 87.2 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ मजबूत मांग देखी गई। निवेशक शेयर का अलॉटमेंट स्टेटस BSE वेबसाइट या IPO रजिस्ट्रार, KFin Technologies के जरिये चेक कर सकते हैं।
शेयर अलॉटमेंट ऐसे करें चेक
BSE वेबसाइट पर चेक करने का तरीका
- सबसे पहले BSE IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
- फिर इश्यू प्रकार के रूप में 'Equity' चुनें।
- इसके बाद ड्रॉपडाउन से 'Borana Weaves' चुनें।
- यहां अपना पैन या आवेदन संख्या दर्ज करें।
- अलॉटमेंट की स्थिति देखने के लिए Search पर क्लिक करें।
KFin Technologies के जरिये चेक
- सबसे पहले KFin Technologies के IPO स्टेटस पेज पर जाएँ: https://ris.kfintech.com/ipostatus/
- यहां पांच विकल्पों में से कोई भी लिंक चुनें।
- फिर इश्यू नामों की सूची से 'Borana Weaves' चुनें।
- अब अपना पैन, आवेदन संख्या या DP/क्लाइंट ID दर्ज करें।
- स्टेटस देखने के लिए Submit पर क्लिक करें।
+40 रुपये चल रहा GMP
बोराना वीव्स आईपीओ में शुक्रवार को गैर-सूचीबद्ध बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) भी अच्छा रहा है। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, बोराना वीव्स आईपीओ जीएमपी 23 मई को ₹40 प्रति शेयर है। यानी ग्रे मार्केट में बोराना वीव्स के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹40 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।