Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Coal India की ये दो सब्सिडियरी कंपनियां लाएंगी IPO, सेबी के पास जल्द पेपर करेंगी फाइल

Coal India की ये दो सब्सिडियरी कंपनियां लाएंगी IPO, सेबी के पास जल्द पेपर करेंगी फाइल

कंपनी ने कहा कि हम जल्द ही डीआरएचपी दाखिल करने जा रहे हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं। डीआरएचपी एक प्रारंभिक दस्तावेज है जिसे कोई कंपनी सार्वजनिक पेशकश के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल करती है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 19, 2025 14:23 IST, Updated : May 19, 2025 14:23 IST
निवेशकों के लिए इन दो आईपीओ से कमाई करने के मौके होंगे।
Photo:PEXELS निवेशकों के लिए इन दो आईपीओ से कमाई करने के मौके होंगे।

आईपीओ के मार्केट में दो और कंपनियां दस्तक देने की तैयारी में हैं। कोल इंडिया लिमिटेड की दो सहायक कंपनियों - बीसीसीएल और सीएमपीडीआई भी आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। जल्द ही जल्द ही सेबी के पास मसौदा पत्र (ड्राफ्ट पेपर) दाखिल किया जाएगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सीआईआई माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट समिट के मौके पर कोल इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

जल्द ही डीआरएचपी दाखिल करेगी कंपनी

खबर के मुताबिक, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक व्यवसाय विकास देबाशीष नंदा ने कहा कि हम जल्द ही डीआरएचपी दाखिल करने जा रहे हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं। डीआरएचपी एक प्रारंभिक दस्तावेज है जिसे कोई कंपनी सार्वजनिक पेशकश के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल करती है। नंदा ने आगे कहा कि आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) की नियुक्ति अभी-अभी की गई है। कोयला मंत्रालय ने पहले कहा था कि दोनों फर्मों - भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) की लिस्टिंग होगी, लेकिन समय बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा।     

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कोल इंडिया की सात कोयला उत्पादक सहायक कंपनियां और एक तकनीकी और परामर्श कंपनी है। कंपनी घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान करती है। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 9,604.02 करोड़ रुपये हो गया, जो कि अधिक आय के कारण हुआ। जनवरी-मार्च अवधि के दौरान कुल आय एक साल पहले के 40,457.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,761.76 करोड़ रुपये हो गई।

कोयला उत्पादन अप्रैल में स्थिर रहा

सीआईएल द्वारा कोयला उत्पादन अप्रैल में एक साल पहले की अवधि की तुलना में लगभग स्थिर 62. 1 मिलियन टन (एमटी) रहा। 2024-25 में, सीआईएल ने 781. 1 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया, जो वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के लक्ष्य से लगभग सात प्रतिशत कम है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 875 मीट्रिक टन उत्पादन और 900 मीट्रिक टन उठाव का लक्ष्य रखा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement