Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. ₹63 पर पहुंचा GMP Price, इस IPO को पहले दिन मिला 8.53 गुना सब्सक्रिप्शन- चेक करें डिटेल्स

₹63 पर पहुंचा GMP Price, इस IPO को पहले दिन मिला 8.53 गुना सब्सक्रिप्शन- चेक करें डिटेल्स

बोराना वीव्स के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एनएसई के डेटा के मुताबिक सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इस आईपीओ को कुल 8.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 20, 2025 20:47 IST, Updated : May 20, 2025 20:47 IST
Borana Weaves, Borana Weaves IPO, Borana Weaves IPO GMP, Borana Weaves IPO GMP Price, Borana Weaves
Photo:INDIA TV ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है शेयरों का जीएमपी प्राइस

Borana Weaves IPO: कपड़े बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्स का आईपीओ का आज पहला दिन था। ये आईपीओ आज यानी मंगलवार, 20 मई को खुला है और गुरुवार, 22 मई को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 205 रुपये से 216 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। बोराना वीव्स अपने इस आईपीओ से कुल 144.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है, जिसके लिए कुल 67,08,000 शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के इस आईपीओ के तहत सभी फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, इसमें ओएफएस शामिल नहीं है।

बोराना वीव्स के आईपीओ को पहले दिन मिला 8.53 गुना सब्सक्रिप्शन

बोराना वीव्स के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एनएसई के डेटा के मुताबिक सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इस आईपीओ को कुल 8.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। हालांकि, आईपीओ बंद होने तक इसके सब्सक्रिप्शन में भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। बताते चलें कि 22 मई को आईपीओ बंद होने के बाद शुक्रवार, 23 मई को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 26 मई को रिफंड कर दिया जाएगा। 26 मई को ही निवेशकों के खाते में शेयर भी क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आखिर में, मंगलवार 27 मई को कंपनी भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाएगी।

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है शेयरों का जीएमपी प्राइस

बोराना वीव्स के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों का अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया है। लिहाजा, ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को लेकर ठीक ठाक दिलचस्पी देखने को मिल रही है। मंगलवार, 20 मई को कंपनी के शेयर 63 रुपये के जीएमपी प्राइस के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, शेयर बाजार में आईपीओ लिस्ट होने तक इसमें बड़ा उतार चढ़ाव भी देखा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement