Monday, June 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. पैसा रखें तैयार! ‘द लीला', Skoda Tubes सहित 6 नए IPO अगले कुछ दिनों में देंगे दस्तक, पढ़ें पूरी लिस्ट

पैसा रखें तैयार! ‘द लीला', Skoda Tubes सहित 6 नए IPO अगले कुछ दिनों में देंगे दस्तक, पढ़ें पूरी लिस्ट

आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने वाली है। इस महीने के बचे दिनों में 6 कंपनियां आईपीओ लाने जा रही है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 19, 2025 16:40 IST, Updated : May 19, 2025 16:40 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

IPO Watch: ट्रेड वॉर थमने और भारत-पाकिस्तान में तनाव घटने से शेयर बाजार का मूड माहौल ठीक हुआ है। इसके चलते भारतीया बाजार में तेजी लौटी है। वहीं, पिछले कई महीनों से बाजार में जारी उतार-चढ़ाव कम हुआ है। इसको देखते हुए अब कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। पिछले कई महीनों से शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के कारण आईपीओ मार्केट बिल्कुल शांत था लेकिन अब चहल-पहल तेज हुई है। अब इस महीने 6 कंपनियां अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने जा रही है। ये कंपनियां IPO से 11,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की तैयारी में है। 

ये कंपनियां ला रही आईपीओ 

अगले कुछ दिनों में शेयर बाजार में कई नई कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए दस्तक देने जा रही हैं। इन कंपनियों में मशहूर होटल श्रृंखला 'द लीला' का संचालन करने वाली श्लॉस बेंगलोर लिमिटेड भी शामिल है। इस आईपीओ सीजन की शुरुआत इस सप्ताह बोराना वीव्स और बेलराइज इंडस्ट्रीज से होगी। बोराना वीव्स 20 मई को अपना 144 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगी, जबकि पुणे स्थित बेलराइज इंडस्ट्रीज का 2,150 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 मई से खुलने जा रहा है। इसके बाद अगले सप्ताह चार अन्य कंपनियां– श्लॉस बेंगलोर लिमिटेड (Schloss Bangalore), एजिस वोपक टर्मिनल (Aegis Vopak Terminals), एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (ArisInfra Solutions) और स्कोडा ट्यूब्स (Skoda Tubes) भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं।

होटल 'द लीला' का सबसे बड़ा आईपीओ 

मई में आने वाले 6 आईपीओ में सबसे बड़ा आकार ‘द लीला’ होटल श्रृंखला का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलोर लिमिटेड का है। कंपनी का आईपीओ दो हिस्सों में विभाजित है—3,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तक इकाई डीआईएफसी द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS)। इसके अलावा, एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है।

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड और स्कोडा ट्यूब्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनका लक्ष्य क्रमशः 600 करोड़ रुपये और 275 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेश बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, इन छह कंपनियों के आईपीओ के जरिए कुल मिलाकर लगभग 11,669 करोड़ रुपये जुटाए जाने की संभावना है। इससे शेयर बाजार में नई लिस्टिंग्स की सुस्त रफ्तार को फिर से गति मिलने की उम्मीद है।

अभी तक 10 कंपनियां ही साहस जुटा पाई 

ग्लोबल और घरेलू मार्केट में बने अनिश्चित माहौल के चलते, इस साल अब तक केवल 10 कंपनियां ही शेयर बाजार में अपना आईपीओ लॉन्च कर पाई हैं। यह संख्या वर्ष 2024 की तुलना में काफी कम है, जब 91 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। हालांकि बाजार की मौजूदा अस्थिरता के बावजूद, कंपनियों की आईपीओ लाने की रुचि बरकरार है। वे लगातार भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए आवेदन दाखिल कर रही हैं और बाज़ार में स्थिरता आने का इंतज़ार कर रही हैं। एक्सिस कैपिटल के मई 2025 के आईपीओ मार्केट अपडेट के अनुसार, अब तक 57 कंपनियों को सेबी की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि 74 अन्य कंपनियां अभी भी मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement