Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Orkla India IPO के GMP में उछाल, इस तारीख से लगा सकेंगे बोली, जानें कब होगी लिस्टिंग

Orkla India IPO के GMP में उछाल, इस तारीख से लगा सकेंगे बोली, जानें कब होगी लिस्टिंग

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹695 से ₹730 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 27, 2025 12:36 pm IST, Updated : Oct 27, 2025 01:40 pm IST
कंपनी को इस बिक्री से कोई पूंजी नहीं मिलेगी।- India TV Paisa
Photo:CANVA कंपनी को इस बिक्री से कोई पूंजी नहीं मिलेगी।

नॉर्वे स्थित ओर्कला एएसए की भारतीय सहायक कंपनी ओर्कला इंडिया, 29 अक्टूबर को सदस्यता खोलने के साथ 1,667 करोड़ रुपये की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च कर रही है। आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईपीओ अपने ऊपरी निर्गम मूल्य ₹730 से लगभग 16% से 22% प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो निवेशकों के मजबूत आकर्षण और लिस्टिंग पर अच्छे मुनाफे की उम्मीद को दर्शाता है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, आईपीओ तीन दिनों के लिए खुला रहेगा। यह शुक्रवार, 31 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा। यह 2.28 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए एक शुद्ध प्रस्ताव है, जिसकी कुल कीमत 1,667.54 करोड़ रुपये है।

आईपीओ को जान लीजिए

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) ₹695 से ₹730 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इसमें 2.28 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। चूंकि यह एक 'ऑफर फॉर सेल' है, इसलिए आईपीओ से प्राप्त होने वाली पूरी आय विक्रय शेयरधारकों, मुख्य रूप से प्रवर्तक संस्थाओं - ओर्कला एएसए, ओर्कला एशिया होल्डिंग्स एएस, और ओर्कला एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड को जाएगी। कंपनी को इस बिक्री से कोई पूंजी नहीं मिलेगी।

शेयर आवंटन कब होगा

आईपीओ के तहत निवेशकों को शेयर आवंटन 3 नवंबर, 2025 को किया जाएगा, जबकि कंपनी के शेयर BSE और NSE पर 6 नवंबर, 2025 (संभावित तिथि) को लिस्ट होंगे। ओर्कला इंडिया भारत में एक मल्टी-कैटेगरी फूड कंपनी है जो अपने लोकप्रिय ब्रांडों एमटीआर फूड्स, ईस्टर्न मसालों और रसोई मैजिक के लिए जानी जाती है। यह भारतीय पैकेज्ड फूड्स और मसालों के बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी है।

हालांकि जीएमपी में आई गिरावट से शुरुआती जोश में हल्की कमी देखी जा रही है, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की मजबूत ब्रांड पहचान और एफएमसीजी सेक्टर में निवेशकों के भरोसे की वजह से ओर्कला इंडिया के आईपीओ के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी अब भी बरकरार है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement