
Stallion India Fluorochemicals IPO: रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैस के बिजनेस से जुड़ी कंपनी स्टालियन इंडिया फ्लोरोकैमिकल्स का आईपीओ गुरुवार, 15 जनवरी को खुला था। आज इस आईपीओ का दूसरा दिन है। ये आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार, 20 जनवरी को बंद होगा। शुक्रवार, 17 जनवरी को सुबह 11.10 बजे तक इस आईपीओ को करीब 13 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को आखिरी दिन इसका सब्सक्रिप्शन काफी ऊपर पहुंच सकता है।
आईपीओ से 199.45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी
स्टालियन इंडिया फ्लोरोकैमिकल्स अपने आईपीओ से कुल 199.45 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत, प्रत्येक शेयर के लिए 85 रुपये से 90 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। बताते चलें कि ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 2,21,61,396 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 160.73 करोड़ रुपये के 1,78,58,740 फ्रेश शेयर होंगे जबकि 38.72 करोड़ रुपये के 43,02,656 शेयर कंपनी के प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे।
23 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
सोमवार, 20 जनवरी को आईपीओ बंद होने के बाद मंगलवार, 21 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। 22 जनवरी को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और आखिर में, गुरुवार 23 जनवरी को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।
48 रुपये से घटकर 38 रुपये पर आया जीएमपी
कंपनी के आईपीओ को अभी तक निवेशकों का अच्छा-खासा सपोर्ट मिल रहा है। लिहाजा, ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को लेकर बढ़िया हलचल मची हुई है। शुक्रवार, 17 जनवरी को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 38 रुपये (42.22%) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, 14 जनवरी को कंपनी के शेयर 21 रुपये, 15 जनवरी को 48 रुपये और फिर 16 जनवरी को 38 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। लेकिन, लिस्टिंग होने तक कंपनी के शेयरों के जीएमपी प्राइस में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।