Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 188 अंक और निफ्टी 63 अंक लुढ़का

हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 188 अंक और निफ्टी 63 अंक लुढ़का

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 187.96 अंकों की गिरावट के साथ 29,233.44 पर और निफ्टी 62.80 अंकों की गिरावट के साथ 9,045.20 पर बंद हुआ।

Dharmender Chaudhary
Published : Mar 27, 2017 04:38 pm IST, Updated : Mar 27, 2017 04:38 pm IST
हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 188 अंक और निफ्टी 63 अंक लुढ़का- India TV Paisa
हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 188 अंक और निफ्टी 63 अंक लुढ़का

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 187.96 अंकों की गिरावट के साथ 29,233.44 पर और निफ्टी 62.80 अंकों की गिरावट के साथ 9,045.20 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.72 अंकों की गिरावट के साथ 29,395.68 पर खुला और 187.96 अंकों (0.64 फीसदी) की गिरावट के साथ 29,233.44 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29420.70 के ऊपरी और 29163.54 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,093.45 पर खुला और 62.80 अंकों या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 9,045.20 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में गिरावट रही। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे: धातु (2.56 फीसदी), ऊर्जा (1.64 फीसदी), तेल एवं गैस (1.02 फीसदी), दूरसंचार (0.91 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.83 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.81 फीसदी)। वहीं, बीएसई के एक सेक्टर – उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.88 फीसदी) में तेजी रही, जबकि, एक सेक्टर रियल्टी अपरिवर्तित रहा।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 37.10 अंकों की गिरावट के साथ 13812.08 पर और स्मॉलकैप 6.33 अंकों की तेजी के साथ 14071.28 पर बंद हुआ।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement