Gold climbs Rs 116 tracking strong global trends
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 116 रुपए के उछाल के साथ 39,630 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना पिछले कारोबारी दिवसर पर 39,514 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी मांग के अच्छे समर्थन से 454 रुपए चढ़कर 48,060 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 47,606 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में तेजी तथा शादी-विवाह के मौसमी मांग बढ़ने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 116 रुपए। की तेजी आई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़कर 1,504 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.94 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।






































