Wednesday, May 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एचडीएफसी का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 5,669 करोड़ रुपये

एचडीएफसी का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 5,669 करोड़ रुपये

पूरे वित्त वर्ष के लिये एचडीएफसी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के 22,826 करोड़ रुपये से घटकर 20,488 करोड़ रुपये रह गया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 07, 2021 16:51 IST
प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa
Photo:HDFC

प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। आवास वित्त क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त वित्तवर्ष में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 5,669 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्तवर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 4,342 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। एचडीएफसी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च अवधि में उसकी एकीकृत आय दोगुनी से भी अधिक यानी 35,754 करोड़ रुपये हो गई जो कि वित्तवर्ष 2019-20 की इसी अवधि में 16,632 करोड़ रुपये रही थी। 

तिमाही के दौरान इस आवास वित्त कंपनी की ब्याज आय घटकर 10,879 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले की इसी अवधि में 11,391 करोड़ रुपये थी। कंपनी की 'जीवन बीमा कारोबार से प्रीमियम और अन्य परिचालन आय' 11,530 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,635 करोड़ रुपये हो गई। बहरहाल, पूरे वित्त वर्ष के लिये एचडीएफसी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के 22,826 करोड़ रुपये से घटकर 20,488 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान एचडीएफसी की एकीकृत आय बढ़कर 1,39,071 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले साल उसकी कुल आय 1,01,796 करोड़ रुपये रही थी। 

नतीजों के दिन एचडीएफसी के शेयर में बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में शेयर 2.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2496 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान स्टॉक 2507 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। शेयर का साल का उच्चतम स्तर 2895 है वहीं बीते एक साल में गिरावट के दौरान स्टॉक 1486 के स्तर तक भी पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: देश के इस हिस्से में पेट्रोल 102 रुपये प्रति लीटर के पार, जानिये कहां मिल रहा सबसे महंगा तेल

यह भी पढ़ें: कोविड संकट से मुकाबले के लिए मिली स्वदेशी 'तेजस' की मदद, जानिये कैसे बचेंगी जिंदगियां

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement