
Investor wealth jumps Rs 3.57 lakh crore in two days of market rally
नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की जोरदार छलांग के साथ 40,700 अंक से ऊपर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 136.78 अंक चढ़ा था। पिछले दो दिन में सेंसेक्स की तेजी से सूचीबद्ध कंपनियों के निवेशकों की पूंजी 3.57 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 917.07 अंक या 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,789.38 अंक पर पहुंच गया।
दिन में कारोबार के दौरान यह 40,818.94 अंक के उच्चस्तर तक गया। सोमवार को सेंसेक्स 136.78 अंक मजबूत हुआ था। सेंसेक्स में सुधार के बीच पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,57,044.43 करोड़ रुपए बढ़कर 1,56,61,769.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बजट के दिन सेंसेक्स में 987.96 अंक या 2.43 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 40,000 अंक से नीचे फिसलकर 39,735.53 अंक पर बंद हुआ था।
सैम्को सिक्यूरिटीज के रिसर्च हेड उमेश मेहता ने कहा कि बजट वाले दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। निवेशकों ने बाद में यह महसूस किया कि बजट अर्थव्यवस्था की दीर्घावधि वृद्धि को मदद करने वाला है, तब से बाजार में तेजी जारी है। बजट के दबाव से निकलकर अब निवेशक राहत की सांस ले रहे हैं और नए सौदे कर रहे हैं।
मेहता ने कहा कि जनवरी में ऑटो सेल्स के आंकड़े तुलनात्मक रूप से बेहतर हैं और अभी तक कोई नकारात्मक खबर सामने नहीं आई है। इस वजह से भी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी रही।
बीएसई पर 1618 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई, जबकि 885 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। 181 कंपनियों के शेयरों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.37 प्रतिशत और स्मालकैप में 1.29 प्रतिशत की तेजी रही।