Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कच्चा तेल: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राइस निगेटिव 35 डॉलर हुआ

nymex crude oil price कच्चा तेल: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राइस निगेटिव 35 डॉलर हुआ

सोमवार रात को नायमेक्स पर मई वायदा के लिए कच्चे तेल की कीमतों ने निगेटिव डॉलर का निचला स्तर छुआ है, आसान भाषा में इस भाव को देखें तो हर एक ड्रम (बैरल) कच्चे तेल को खरीदने के लिए पैसे देने के बजाय 35 डॉलर मिल रहे हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 20, 2020 11:58 pm IST, Updated : Apr 21, 2020 12:12 am IST
Nymex Crude oil price falls to negative zone- India TV Paisa
Photo:

Nymex Crude oil price falls to negative zone

नई दिल्ली। दुनियाभर में कच्चे तेल का भाव उस स्तर तक आ गया है जिस स्तर पर इसे शायद ही कभी देखा गया हो। नायमेक्स पर कच्चे तेल का भाव घटकर निगेटिव जोन में आ गया है, आसान भाषा में कहें तो कच्चा तेल खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पड़ रहे बल्कि उल्टे कच्चे तेल के साथ पैसे मिल रहे हैं। हालांकि जिस हालात में कच्चे तेल का बाजार चल रहा है उस हालात में इस तरह का कोई सौदा होना नामुंकिन है।

सोमवार रात को नायमेक्स पर मई वायदा के लिए कच्चे तेल की कीमतों ने निगेटिव 35 डॉलर का निचला स्तर छुआ है, आसान भाषा में इस भाव को देखें तो हर एक ड्रम (बैरल) कच्चे तेल को खरीदने के लिए पैसे देने के बजाय उल्टे 35 डॉलर मिल रहे हैं और साथ में कच्चा तेल भी मिल रहा है। दुनिया में शायद ही कभी कच्चे तेल का भाव इस स्तर पर देखा गया होगा। करीब 12 साल पहले यानि जुलाई 2008 में जब पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी छाई थी तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 147 डॉलर प्रति बैरल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर गया था।

जानकार मान रहे हैं कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कच्चे तेल की मांग में भारी कमी आई है, लेकिन मांग इतनी भी कम नहीं हुई है कि कच्चे तेल का भाव 1 सेंट प्रति बैरल तक लुढ़क जाए। एंजल कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से पूरी दुनिया में कच्चे तेल की मांग में करीब 50 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है और भारत में मांग लगभग 60 प्रतिशत कम हुई है। लेकिन जिस रफ्तार से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट उसका इस घटी हुई मांग से कोई लेना-देना नहीं है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement