
Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को बाजार ने फ्लैट शुरुआत की थी, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। बताते चलें कि सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि, इस बीच तमाम कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं और अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट बेहद करीब आ चुकी है।
हर शेयर पर मिलेगा 100 रुपये का डिविडेंड
हीरो मोटोकॉर्प ने 6 फरवरी की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 100 रुपये (5000 प्रतिशत) के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जाने वाला ये एक अंतरिम डिविडेंड होगा, जिसके लिए कंपनी ने बुधवार, 12 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। यानी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर कल एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। बताते चलें कि बुधवार, 12 फरवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर आपको डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपको डिविडेंड का लाभ उठाना है तो आज बाजार बंद होने से पहले ही शेयर खरीदने होंगे। कंपनी के मुताबिक, 8 मार्च को डिविडेंड के पैसे खाते में भेज दिए जाएंगे।
मंगलवार को भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर
मंगलवार को कंपनी के शेयरों में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह 10.43 बजे तक हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 57.80 रुपये (1.38%) की गिरावट के साथ 4139.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को 4196.80 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज 4196.85 रुपये के भाव पर खुले। खबर लिखे जाने तक ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 4131.95 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 4215.90 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों का 52 वीक हाई 6245.00 रुपये और 52 वीक लो 3999.00 रुपये है।