Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. SEBI ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 57 को बाजार से किया बैन, 5 लाख से 5 करोड़ रुपये तक लगाया जुर्माना

SEBI ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 57 को बाजार से किया बैन, जानें क्यों? 5 लाख से 5 करोड़ रुपये तक लगाया जुर्माना

सेबी ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया को बाजार से प्रतिबंधित करने के साथ ही 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 29, 2025 11:34 pm IST, Updated : May 29, 2025 11:42 pm IST
SEBI, Arshad Warsi, Maria Goretti, sadhna broadcast, crystal business system limited, share market, - India TV Paisa
Photo:ARSHAD WARSI अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया की अवैध कमाई कितनी

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 57 अन्य को 1 से 5 साल तक के लिए सिक्यॉरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। सेबी ने यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो से जुड़े एक मामले में इन सभी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इन लोगों ने यूट्यूब चैनलों पर निवेशकों से साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर खरीदने की सिफारिश की थी। सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट (अब क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड) के प्रोमोटरों समेत 57 अन्य इकाइयों पर 5 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है। बताते चलें कि अरशद वारसी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, इश्किया, जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में प्रमुख किरदार निभाया है।

अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया पर कितना लगा जुर्माना?

सेबी ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया को बाजार से प्रतिबंधित करने के साथ ही 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इतना ही नहीं, सेबी ने प्रतिबंध के अलावा इन इकाइयों को जांच अवधि के आखिर से वास्तविक भुगतान की तारीख तक 12 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ 58.01 करोड़ रुपये की कुल अवैध कमाई को वापस करने का भी निर्देश दिया है। सेबी ने पाया कि अरशद वारसी ने 41.70 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था और उनकी पत्नी ने 50.35 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था। 

कौन है इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड

अंतिम आदेश में, सेबी ने पाया कि इस पूरे मामले के पीछे के मास्टरमाइंड गौरव गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और मनीष मिश्रा थे। आदेश में कहा गया है कि साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (एसबीएल) के आरटीए के डायरेक्टर सुभाष अग्रवाल, मनीष मिश्रा और प्रोमोटरों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करते थे। सेबी ने कहा कि ये लोग ही मुख्य पात्र थे, जिन्होंने इस हेराफेरी की योजना बनाई और उसे क्रियान्वित किया। इसके अलावा, नियामक ने पाया कि पीयूष अग्रवाल और लोकेश शाह ने अपने द्वारा नियंत्रित खातों को मनीष मिश्रा और एसबीएल के प्रोमोटरों की हेराफेरी की साजिशों के लिए इस्तेमाल करने में मदद की। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement