Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. संसद में बवाल के बीच दलाल स्ट्रीट पर अडाणी समूह ने मचाया धमाल, ग्रुप की सात कंपनियों ने कराई जोरदार कमाई

संसद में बवाल के बीच दलाल स्ट्रीट पर अडाणी समूह ने मचाया धमाल, ग्रुप की सात कंपनियों ने कराई जोरदार कमाई

अडाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सात कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए, जबकि तीन में नुकसान रहा। बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.88 प्रतिशत बढ़कर 1,877.15 रुपये पर बंद हुआ।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Mar 17, 2023 19:36 IST, Updated : Mar 17, 2023 19:36 IST
adani group- India TV Paisa
Photo:PTI adani group

शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच अडाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों में से सात के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर भी दो प्रतिशत चढ़ गया। अडाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सात कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए, जबकि तीन में नुकसान रहा। बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.88 प्रतिशत बढ़कर 1,877.15 रुपये पर बंद हुआ। इसका बाजार मूल्यांकन बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर 1,024.85 रुपये और अडाणी ग्रीन एनर्जी 816.80 रुपये पर बंद हुआ। इन कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की बढ़त हुई। इन कंपनियों के शेयरों ने बीएसई पर अपने ऊपरी सर्किट को छुआ।

अडाणी विल्मर का शेयर 1.52 प्रतिशत उछलकर 427.35 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस 1.07 प्रतिशत बढ़कर 897.95 रुपये पर और अडाणी पावर 0.60 प्रतिशत बढ़कर 199.95 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही, बीएसई पर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन का शेयर 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 680.10 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनडीटीवी 1.63 प्रतिशत गिरकर 205.70 रुपये पर, एसीसी 1.39 प्रतिशत गिरकर 1,728.80 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स 0.09 प्रतिशत घटकर 378.25 रुपये पर बंद हुआ।

इस बीच, शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढ़कर 57,989.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.45 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17,100.05 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के बीच अडाणी समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर लाभ दर्शाते बंद हुए थे, जबकि चार कंपनियां नुकसान में रही थीं। एनएसई और बीएसई ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि अडाणी समूह की तीन कंपनियां - अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पावर और अडाणी विल्मर शुक्रवार से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे से बाहर हो जाएंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement