Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर मार्केट उछाल के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 378 अंक मजबूत, निफ्टी 24,670 के पार, ये स्टॉक्स चमके

शेयर मार्केट उछाल के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 378 अंक मजबूत, निफ्टी 24,670 के पार, ये स्टॉक्स चमके

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी आई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 20, 2024 15:46 IST, Updated : Aug 20, 2024 15:59 IST
एफएमसीजी को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।- India TV Paisa
Photo:FILE एफएमसीजी को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट में हलचल के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को  मजबूती के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 378.18 अंक की तेज बढ़त के साथ कारोबार के आखिर में 80,802.86 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का (निफ्टी) भी 126.20 अंक की तेजी के साथ 24698.85 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक  में भी 434.80 अंकों की शानदार तेजी देखी गई और यह 50,803.15 पर बंद हुआ। 20 अगस्त को निफ्टी 50 में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस का सबसे अधिक योगदान रहा।

ये स्टॉक्स चमके

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में देखने को मिली, जबकि ओएनजीसी, भारती एयरटेल, अदानी एंटरप्राइजेज, सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल्स में गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें बैंक, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, पावर 0.5-1 प्रतिशत तक चढ़े। इसी तरह, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

निवेशकों की ₹2 लाख करोड़ से अधिक की कमाई

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग ₹454.4 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग ₹456.7 लाख करोड़ हो गया। निवेशकों को एक ही सत्र में ₹2 लाख करोड़ से अधिक की कमाई हासिल हुई। बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड की बात करें तो टीसीएस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, अशोक लीलैंड, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, श्रीराम फाइनेंस और ट्रेंट सहित लगभग 300 शेयरों ने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर को टच किया।

फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष के भाषण पर फोकस

निवेशकों सहित बाजार का ध्यान फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल के आर्थिक नीति संगोष्ठी में दिए जाने वाले भाषण पर है, जो भविष्य की ब्याज दर नीतियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकता है। इसका बाजार पर असर देखने को मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement