
Share Market Closing 20th May, 2025: मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। आज बाजार ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया था लेकिन कुछ ही समय बाद ये लाल निशान में पहुंच गया। सुबह करीब 10.46 बजे बाजार एक बार फिर हरे निशान में आया था। हालांकि, जब बाजार में दोबारा गिरावट शुरू हुई तो ये धीरे-धीरे भयावह रूप धारण करती चली गई। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंकों (1.06%) की गिरावट के साथ 81,186.44 अंकों पर बंद हुआ। आज एनएसई का निफ्टी 50 भी 261.55 अंकों (1.05%) के नुकसान के साथ 24,683.90 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि आज बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है।
इन शेयरों में दर्ज की गई भारी गिरावट
मंगलवार को एटरनल के शेयर 4.24 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.76 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.04 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.92 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.92 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.82 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.82 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.62 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.51 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.29 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.25 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.20 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.12 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.07 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.00 प्रतिशत, टाइटन 0.97 प्रतिशत, सनफार्मा 0.95 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.88 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज बाजार में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) सतर्क हो गए हैं। उन्होंने 19 मई को 526 करोड़ रुपये निकाले, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी इस दौरान 238 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए। इस साल अब तक, FIIs ने भारतीय बाजार से 1.09 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाले हैं, जबकि DII ने 2.30 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है।
निवेशकों ने की मुनाफावसूली
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद भारतीय बाजार में ताबड़तोड़ तेजी दर्ज की गई थी। इससे सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 4% की उछाल देखी गई थी। इस उछाल के बाद से कई निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी थी, जिसका असर आज भी देखा गया।
लार्ज कैप शेयरों में बढ़ी बिकवाली
हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली के दबाव ने इंडेक्स को बुरी तरह से प्रभावित किया। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। इनके अलावा, एटरनल में लगभग 4% की गिरावट आई।
निफ्टी ने तोड़ा 24,900-24,800 अंकों का प्रमुख सपोर्ट
चार्ट पर निफ्टी ओवरबॉट लग रहा था। एक्सपर्ट्स ने कहा कि निफ्टी शॉर्ट टर्म में ओवरबॉट लग रहा था, क्योंकि सोमवार की मंदी की कैंडल और इनसाइड बार पैटर्न ने बाजार की अनिर्णयता को दर्शाया। मंगलवार को, सूचकांक 25,000 अंक से ऊपर रहने में विफल रहा और 24,900-24,800 के प्रमुख सपोर्ट को तोड़ दिया, जो कमजोर गति का संकेत देता है और व्यापारियों के बीच सावधानी दर्शाता है।