Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 410 और निफ्टी 130 अंकों की बढ़त के साथ बंद, इन शेयरों में दिखी शानदार तेजी

सेंसेक्स 410 और निफ्टी 130 अंकों की बढ़त के साथ बंद, इन शेयरों में दिखी शानदार तेजी

आज एनएसई का निफ्टी 50 भी 129.55 अंकों (0.52%) की बढ़त के साथ 24,813.45 अंकों पर बंद हुआ।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 21, 2025 15:36 IST, Updated : May 21, 2025 15:44 IST
Share Market Closing 21st May, 2025 Sensex closed with a gain of 410 points and Nifty with a gain of
Photo:PTI मंगलवार को बाजार में दर्ज की गई थी बड़ी गिरावट

Share Market Closing 21st May, 2025: बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। इससे पहले, बाजार में लगातार 3 दिन तक गिरावट देखने को मिली थी। आज बीएसई सेंसेक्स 410.19 अंकों (0.51%) की तेजी के साथ 81,596.63 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 भी 129.55 अंकों (0.52%) की बढ़त के साथ 24,813.45 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि आज कारोबार के दौरान एक समय तक सेंसेक्स 82,021.64 अंकों पर और निफ्टी 24,946.20 अंकों पर पहुंच गया था, जिसके बाद इसमें एक बार फिर गिरावट आनी शुरू हो गई।

बजाज फिनसर्व के शेयरों में शानदार तेजी

बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 6 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की 50 में से 37 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 13 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि इंडसइंड बैंक के शेयर 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

टाटा स्टील, सनफार्मा में भी अच्छी तेजी

इनके अलावा, आज सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर 1.86 प्रतिशत, सनफार्मा 1.57 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.39 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.36 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.20 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.12 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.04 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.82 प्रतिशत, एटरनल 0.81 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.75 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.67 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.65 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.62 प्रतिशत, टीसीएस 0.60 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.56 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.52 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.48 प्रतिशत, इंफोसिस 0.35 प्रतिशत, एसबीआई 0.33 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.28 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.19 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.16 प्रतिशत और टाइटन के शेयर 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

लाल निशान में बंद हुए ये शेयर

दूसरी तरफ, बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.77 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.65 प्रतिशत, आईटीसी 0.55 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.42 प्रतिशत और मारुति सुजुकी के शेयर 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement