Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मध्य पूर्व तनाव से शेयर बाजार की शुरुआती उछाल गायब, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

मध्य पूर्व तनाव से शेयर बाजार की शुरुआती उछाल गायब, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

इजरायल और ईरान के बीच नए तनाव के बाद निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से आज बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त खो दी और सत्र के आखिर में मामूली बढ़त के साथ कारोबार किया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 24, 2025 04:17 pm IST, Updated : Jun 24, 2025 04:27 pm IST
 निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

मध्य पूर्व में नए तनाव के बाद निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के चलते घरेलू  शेयर बाजार ने मंगलवार को सत्र की शुरुआती तेजी खो दी। बीएसई सेंसेक्स सत्र के शुरुआती समय में 1100 अंकों की हाई से फिसलकर महज 158.32 अंक की बढ़त के साथ 82,055.11 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी महज 72.45 अंक की मामूली तेजी के साथ 25,044.35 के लेवल पर टिका। सेंसेक्स में अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाइटन सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इसके विपरीत, पावर ग्रिड, ट्रेंट, एनटीपीसी, मारुति, एचसीएल टेक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पिछड़ गए। 

किन सेक्टर के शेयरों में रही बड़ी हलचल

सेक्टरवार बढ़त वाले शेयरों में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी मेटल में 1.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इलके अलावा, निफ्टी बैंक, ऑटो, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी तेजी देखी गई। इनमें से प्रत्येक में 0.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में निफ्टी मीडिया में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को शेयर बाजार में 1,874.38 करोड़ रुपये का उछाल आया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,591.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

घरेलू बाजार में शुरुआती बढ़त अल्पकालिक रही

पीटीआई की खबर के मुताबिक, युद्ध विराम की घोषणा और कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट के कारण घरेलू बाजार में शुरुआती बढ़त अल्पकालिक रही, क्योंकि मध्य पूर्व में नए भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों की भावनाओं को अस्थिर कर दिया। अनिश्चितता को बढ़ाने के लिए समाप्ति के दिन की गतिशीलता के कारण अस्थिरता बढ़ गई। जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि हालांकि बाजार ने अपनी हालिया समेकन सीमा से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन लगातार वैश्विक जोखिम गति को बाधित कर रहे हैं।

एशियाई बाजार और क्रूड ऑयल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग काफी ऊपर बंद हुए। यूरोपीय बाजार मध्य सत्र के कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। उधर, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 3.20 प्रतिशत गिरकर 69.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement