Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gensol Engineering का शेयर गिरता ही जा रहा, नई लोअर सर्किट लिमिट पर पहुंचा, जानें लेटेस्ट भाव

Gensol Engineering का शेयर गिरता ही जा रहा, नई लोअर सर्किट लिमिट पर पहुंचा, जानें लेटेस्ट भाव

संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद बाजार नियामक सेबी के अंतरिम आदेश के चलते कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 13, 2025 11:23 IST, Updated : May 28, 2025 14:14 IST
पिछले 23 कारोबारी सत्रों से शेयर में गिरावट आ रही है।
Photo:GENSOL पिछले 23 कारोबारी सत्रों से शेयर में गिरावट आ रही है।

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में मंगलवार को 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के कंपनी से इस्तीफा देने के बाद इस कंपनी के शेयर नई निचली सर्किट लिमिट पर पहुंच गया। बीएसई पर शेयर 4.99 प्रतिशत गिरकर 51.84 रुपये पर आ गया, जो इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर और निचली सर्किट सीमा है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनएसई पर कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह दिन के लिए सबसे कम कारोबार की अनुमति वाली सीमा और 52-सप्ताह के निचले स्तर 51.25 पर पहुंच गया। 1,125.75 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से शेयर 95.39 प्रतिशत नीचे आ चुका है। पिछले 23 कारोबारी सत्रों से शेयर में गिरावट आ रही है और यह 68.28 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

प्रमोटर को प्रतिभूति बाजारों से बैन कर दिया गया

खबर के मुताबिक, सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर लगे आरोप के बाद बाजार नियामक सेबी के अंतरिम आदेश पर कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। अनमोल सिंह जग्गी प्रबंध निदेशक के पद पर थे, जबकि पुनीत सिंह जग्गी पूर्णकालिक निदेशक थे।

इससे पहले 15 अप्रैल को, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फंड डायवर्जन और गवर्नेंस लैप्स के आरोप लगने के मामले में जेनसोल इंजीनियरिंग और प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया था।

स्टॉक विभाजन को रोकने का भी निर्देश

नियामक ने अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी पर लगे आरोप के बाद अगले आदेश तक जेनसोल में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी का पद संभालने से भी रोक दिया। इस आरोप के बाद बाजार नियामक ने जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड को इसके द्वारा घोषित स्टॉक विभाजन को रोकने का भी निर्देश दिया। जेनसोल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अनमोल सिंह जग्गी, प्रबंध निदेशक और पुनीत सिंह जग्गी, पूर्णकालिक निदेशक ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वे कंपनी की अलग-अलग समितियों के सदस्य भी नहीं रहेंगे। कंपनी ने इस्तीफे का मुख्य वजह 15 अप्रैल, 2025 के सेबी के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इस्तीफों के मुताबिक, वे 12 मई, 2025 को कारोबारी समय खत्म होने से अपने पदों का प्रभार छोड़ रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement