Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market Next Week: शेयर बाजार में इस हफ्ते मौके! छप्परफाड़ कमाई के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Stock Market Next Week: शेयर बाजार में इस हफ्ते मौके! छप्परफाड़ कमाई के लिए इन बातों का रखें ध्यान

वैश्विक बाजारों में कमजोरी, रुपये में गिरावट और घरेलू रिफाइनरियों के अप्रत्याशित लाभ पर कर जैसे कारकों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है।

Indiatv Paisa Desk Written By: Indiatv Paisa Desk
Published on: July 03, 2022 17:10 IST
Stock Market- India TV Paisa
Photo:FILE

Stock Market

Highlights

  • एफआईआई अब भी बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन उनकी रफ्तार कम हुई है
  • टीसीएस आठ जुलाई को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी
  • वैश्विक बाजारों का रुख चीन के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से प्रभावित होगा

शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता उतार चढ़ाव से भरपूर रहा था। अब बाजार की निगाहें अगले हफ्ते की ओर हैं, जहां जुलाई के पहले सप्ताह में निवेशकों का सामना जीडीपी के आंकड़ों, वैश्विक रुझान, कच्चे तेल की कीमतों के साथ विदेशी निवेशकों के रुख से होगा। विशेषज्ञों की मानें तो कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। 

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि.के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘बाजार हर दिन निचले स्तर पर जाने के बाद उबर रहा है। वैश्विक बाजारों में कमजोरी, रुपये में गिरावट और घरेलू रिफाइनरियों के अप्रत्याशित लाभ पर कर जैसे कारकों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है।’’ मीणा ने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) अब भी बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन उनकी बिक्री की रफ्तार कम हुई है। ऐसे में यदि वैश्विक बाजार स्थिर रहता है, तो बाजार में तेजड़िया गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।’’

निगाहें टीसीएस के नतीजों पर भी 

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत होगी। आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) आठ जुलाई को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी। बाजार भागीदारों की निगाह इसपर रहेगी।’’ मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजारों का रुख, कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव और रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर खबरें बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगी। 

मंगलवार को आएंगी पीएमआई के आंकड़े 

आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर मंगलवार को खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के सेवा क्षेत्र के आंकड़े आएंगे, जो निश्चित रूप से कारोबारी धारणा को प्रभावित करेंगे। सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘इस सप्ताह भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। वृहद आर्थिक मोर्चे पर निवेशकों की निगाह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर रहेगी। इसके अलावा वैश्विक बाजारों का रुख चीन के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से प्रभावित होगा, जो इस सप्ताह आने हैं।’’ 

शेयर बाजार में रहेगा उतार चढ़ाव 

साथ ही घरेलू मोर्चे पर तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कई तरह की अड़चनों के बावजूद बाजार ने जुझारू क्षमता दिखाई है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले करीब 15 कारोबारी सत्रों से निफ्टी व्यापक दायरे में रहा है और इसमें उतार-चढ़ाव बढ़ा है। ‘‘आगे चलकर बाजार का रुख कमजोर रह सकता है, क्योंकि अब भी वैश्विक रुझान ही बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण बने हुए हैं।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement