Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 140 अंक टूटा, निफ्टी भी सुस्त, चार दिनों की तेजी थमी

Stock Market गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 140 अंक टूटा, निफ्टी भी सुस्त, चार दिनों की तेजी थमी

कारोबार की शुरुआत में आईटी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट, मेटल इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि ऑटो, मीडिया, ऑयल एंड गैस, फार्मा में 0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 21, 2025 9:35 IST, Updated : Mar 21, 2025 9:51 IST
इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी के शेयर नुकसान में रहे।
Photo:FILE इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी के शेयर नुकसान में रहे।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। लगातार चार दिनों से आ रही तेजी थम गई। सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 140.20 अंकों की भारी गिरावट के साथ 76,207.86 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 22.35 अंक टूटकर 23,168.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार की शुरुआत में आईटी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। मेटल इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जबकि ऑटो, मीडिया, ऑयल एंड गैस, फार्मा में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई।

कौन उठा कौन फिसला

बाजार खुलने पर बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते देखे गए। निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, नेस्ले, बजाज ऑटो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी के शेयर नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार में गिरावट रही

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त और गिरावट के बीच थोड़ा नीचे बंद हुए, क्योंकि निवेशकों ने आर्थिक आंकड़ों के नवीनतम दौर और टैरिफ चिंताओं के खिलाफ फेडरल रिजर्व के नीति वक्तव्य का आकलन किया। टैरिफ के चलते हाल के हफ्तों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (.DJI), 11.31 अंक या 0.03% गिरकर 41,953.32 पर आ गया, एसएंडपी 500 (.SPX), 12.40 अंक या 0.22% गिरकर 5,662.89 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट (.IXIC), 59.16 अंक या 0.33% गिरकर 17,691.63 पर आ गया।

रुपये की ओपनिंग

स्थानीय मुद्रा यानी भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.2287 पर खुली और उसके बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.2337 पर कारोबार किया, जबकि पिछला बंद स्तर 86.3675 था। भारतीय रुपए में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जो फेड रिजर्व की मीटिंग की वजह से हुआ, जिसमें ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि मजबूत एफआईआई प्रवाह से भी इसे बल मिला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement