Wednesday, May 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ये है 2022 में 'दुनिया का सबसे फायदेमंद' शेयर, छप्परफाड़ रिटर्न के साथ निवेशक बने करोड़पति

ये है 2022 में 'दुनिया का सबसे फायदेमंद' शेयर, छप्परफाड़ रिटर्न के साथ निवेशक बने करोड़पति

इस शेयर को ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल 2,803 कंपनियों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी माना गया है।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 15, 2022 13:56 IST

ये है 2022 में 'दुनिया का...- India TV Paisa
Photo:FILE ये है 2022 में 'दुनिया का सबसे फायदेमंद' शेयर, छप्परफाड़ रिटर्न देकर निवेशक बने करोड़पति

2022 का साल रूस यूक्रेन युद्ध के रास्ते आई बरबादी के नाम रहा है। युद्ध जैसे जैसे अपनी बरसी की ओर बढ़ रहा है, दुनिया वैश्विक मंदी और मौद्रिक सख्ती की गिरफ्त में घिरता जा रहा है। लेकिन इस मुश्किल वक्त में भी दुनिया भर के शेयर बाजार ही एक मात्र रास्ता हैं जहां मुनाफा कमाया जा सकता है। लेकिन मुश्किल वक्त में 1600% के रिटर्न की उम्मीद कोई कर नहीं सकता। लेकिन इंडो​नेशिया के एक खनन स्टॉक ने 1,595% का रिटर्न देकर 2022 में दुनिया का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयर का तमगा हासिल कर लिया है। 

कौन सा है ये धमाकेदार शेयर

1600 फीसदी का शानदार रिटर्न देने वाली कंपनी पीटी एडारो मिनरल्स इंडोनेशिया है। यह शेयर अप्रैल में शिखर से फिसलने के बाद अपनी तेजी से आश्चर्यचकित कर रहा है। इस शेयर को ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल 2,803 कंपनियों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी माना गया है। इस शेयर के प्रचंड प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दूसरे नंबर पर रही तुर्की एयरलाइंस के मुकाबले ये शेयर दोगुने से अधिक रिटर्न दे रहा है। 

100 का शेयर 2990 पर पहुंचा 

जकार्ता में 3 जनवरी की शुरुआत के बाद से एडारो के शेयर ने आसमान छू लिया है, पहले केवल तीन महीने में 100 रुपये से यह शेयर 2,990 रुपये तक पहुंच गया। यह बुधवार को करीब 4.5 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ 1,695 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक में तेजी का प्रमुख कारण वैश्विक बाजारों में कोयले की बढ़ती मांग को माना जा रहा है। सितंबर से नौ महीनों में कंपनी ने शुद्ध लाभ में 482% की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान इसका औसत बिक्री मूल्य दोगुने से अधिक हो गया। वहीं कोयले की बिक्री में 41% की वृद्धि हासिल हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement