Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Small Cap शेयरों का कैसा रहा है इतिहास, क्या सच में निवेशकों को घबराने की जरूरत है

Small Cap शेयरों का कैसा रहा है इतिहास, क्या सच में निवेशकों को घबराने की जरूरत है

मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स ने मार खाने के बाद 2 साल के अंदर ही निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। भारतीय शेयर बाजार में अभी एक हेल्दी करेक्शन हुआ है और इसका असर आने वाले समय में देखने को मिल सकता है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 18, 2025 8:46 IST, Updated : Feb 18, 2025 9:04 IST
share market, stock market, large cap, small cap, mid cap, large cap stocks, small cap stocks, mid c
Photo:FREEPIK 4-5 साल की अवधि में जबरदस्त मार खाए हैं स्मॉल कैप स्टॉक्स

भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच देश के आम निवेशकों में काफी घबराहट देखने को मिल रही है। SEBI सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षदा सिंह ने बताया कि मार्केट में अभी काफी पेन है और इसका सीधा असर लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। हालांकि, सबसे ज्यादा घबराहट मिड कैप और स्मॉल कैप इंवेस्टर्स के बीच है। दरअसल, इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। अगर इतिहास के पन्नों को देखें तो ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी मार्केट में जब-जब करेक्शन आया है, तब-तब मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की जबरदस्त पिटाई हुई है। 

लंबी अवधि के निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं

हालांकि, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स ने मार खाने के बाद 2 साल के अंदर ही निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। भारतीय शेयर बाजार में अभी एक हेल्दी करेक्शन हुआ है और इसका असर आने वाले समय में देखने को मिल सकता है। अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं और कम 7 साल के लिए पैसा लगा रहे हैं तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है, आपको शानदार रिटर्न मिलेगा।

4-5 साल की अवधि में मार खाए हैं स्मॉल कैप स्टॉक्स

आंकड़े बताते हैं कि साल 2005 से लेकर 2009 के बीच स्मॉल कैप स्टॉक्स ने जीरो से लेकर नेगेटिव रिटर्न दिया है। इसी तरह, 2010 से 2015 और 2016 से 2020 के दौरान भी स्मॉल कैप स्टॉक्स ने जीरो से लेकर नेगेटिव रिटर्न दिया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी आंकड़े 4-5 साल के शॉर्ट टर्म निवेश के हैं। 

10-20 साल के टर्म में दिया छप्परफाड़ रिटर्न

अगर 10 साल के लॉन्ग टर्म निवेश की बात करें तो स्मॉल कैप ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। साल 2014 से लेकर 2024 तक, 10 साल की अवधि में स्मॉल कैप स्टॉक्स ने करीब 955 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, साल 2005 से लेकर 2025 तक 20 साल की अवधि में स्मॉल कैप स्टॉक्स ने 2000 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement