
Share Market : सितंबर 2024 से शेयर बाजार में एकतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। इस गिरावट से भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों का पिछले एक साल का रिटर्न निगेटिव हो गया है। निफ्टी-50 का पिछले 1 साल का रिटर्न -1.4 फीसदी है। इसके अलावा निफ्टी नेक्स्ट 50 का -3.3%, निफ्टी मिडकैप 150 का-1.7%, निफ्टी स्मॉलकैप 250 का 7.7 फीसदी और बीएसई सेंसेक्स का -1.2 फीसदी है। सालाना रिटर्न निगेटिव में चले जाने से निवेशकों का कॉन्फिडेंस अब जवाब दे रहा है। खास तौर से रिटेलर्स अपने पोर्टफोलियो के घटते वैल्यू के चलते मार्केट में नया पैसा लगाने से हिचकिचा रहे हैं। पिछले साल के उच्च स्तर की तुलना में कैश मार्केट में वॉल्यूम 40% से ज्यादा गिर गई है। इसका कारण वे निवेशक हैं, जिन्होंने पहली बार मार्केट में पैसा लगाया था और अब नुकसान होने से बेचकर बाहर निकल रहे हैं। साथ ही एचएनआई जैसे बड़े निवेशक अच्छे संकेतों के अभाव में बड़ा दांव लगाने को तैयार नहीं हैं।
निफ्टी-50 के शेयरों का 1 साल का रिटर्न
निफ्टी-50 के शेयरों में बीते एक साल में सबसे अधिक रिटर्न भारती एयरटेल ने 39 फीसदी दिया है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 36 फीसदी, बजाज फाइनेंस ने 30 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस ने 29.4 फीसदी और आयशर मोटर्स ने 28.4 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स में 37.3 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 35.5 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 35.3 फीसदी, एशियन पेंट्स में 24.7 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प ने 23.8 फीसदी दर्ज हुई है।
निफ्टी मिडकैप 150 के शेयरों का 1 साल का रिटर्न
निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के शेयरों में पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 105.5 फीसदी दिया है। इसके अलावा, हिताची एनर्जी ने 99.7 फीसदी, डिक्सॉन टेक ने 98.1 फीसदी, बीएसई ने 92 फीसदी और वन 97 कम्यूनिकेशन ने 67 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एमआरपीएल में 54.9 फीसदी, न्यू इंडिया एश्योरेंस में 47.9 फीसदी, वोडाफोन आइडिया में 47.7 फीसदी, डेल्हीवरी में 46.1 फीसदी और पूनावाला फिनकॉर्प में 40 फीसदी दर्ज हुई है।
निफ्टी स्मॉलकैप 250 के शेयरों का 1 साल का रिटर्न
निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स के शेयरों में पिछले 1 साल में सबसे अधिक रिटर्न दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स ने 92.9 फीसदी, एजिस लॉजिस्टिक्स ने 77 फीसदी, फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस ने 71.9 फीसदी, डोम्स इंडस्ट्रीज ने 70.7 फीसदी और गुडफ्राई फिलिप्स ने 69.7 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, सबसे अधिक गिरावट सनफार्मा एडवांस्ड रिसर्च में 66.7 फीसदी, नेटवर्क 18 मीडिया में 58.4 फीसदी, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी में 57.6 फीसदी और तानला प्लेटफॉर्म में 55.2 फीसदी दर्ज हुई है।