Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM Kisan: 42 लाख से ज्‍यादा किसान ‘अपात्र’, सरकार करेगी 3000 करोड़ रुपये की वसूली

PM Kisan: 42 लाख से ज्‍यादा किसान ‘अपात्र’, सरकार करेगी 3000 करोड़ रुपये की वसूली

मंत्री ने बताया कि पीएम किसान के तहत सबसे ज्यादा अपात्र किसानों की संख्या असम में है। यहां 8,35,268 किसानों से वसूली की जानी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 20, 2021 15:39 IST
pm kisan samman nidhi yojana big mistake Rs 3000 crore transferred to over 42 lakh ineligible farmer- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

pm kisan samman nidhi yojana big mistake Rs 3000 crore transferred to over 42 lakh ineligible farmers

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के लिए महत्‍वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan) योजना में एक बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। सरकार ने खुद यह बात स्‍वीकार की है। कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देशभर में 42 लाख से अधिक ऐसे किसानों का पता चला है, जो गलत तरीके से पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं।

कृषि मंत्री ने बताया कि देशभर में अबतक कुल 42,16,643 अपात्र किसानों की पहचान की गई है। इनके खातों में पीएम किसान योजना के अंतर्गत कुल 29,92,75,16,000 रुपये जमा कराए गए हैं, जिनकी वसूली सरकार द्वारा की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पीएम किसान स्‍कीम का लाभ पाने के लिए किसान परिवार के लिए भूमि का आकार कोई मानदंड नहीं है।

पीएम किसान स्‍कीम एक निरंतर और सतत रूप से चलने वाला काम है और जब भी संबंधित राज्‍य/संघ राज्‍य से पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसानों का सही और सत्‍यापित डेटा प्राप्‍त होता है और उसके बाद आधार/पीएफएमएस के माध्‍यम से सत्‍यापन होता है तो स्‍कीम के लाभ डीबीटी मोड के माध्‍यम से लक्षित लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाते हैं।

राज्‍यवार कितने किसानों से होगी वसूली, देखिए पूरी लिस्‍ट

सबसे ज्‍यादा असम में हैं अपात्र किसान

मंत्री ने बताया कि पीएम किसान के तहत सबसे ज्‍यादा अपात्र किसानों की संख्‍या असम में है। यहां 8,35,268 किसानों से वसूली की जानी है। इसके बाद तमिलनाडु (7,22,271), पंजाब (5,62,256), महाराष्‍ट्र (4,45,497), गुजरात (2,36,543), कर्नाटक (2,08,705), मध्‍य प्रदेश (2,51,391), राजस्‍थान (2,13,937) और उत्‍तर प्रदेश (2,65,321) का स्‍थान है।

सिक्‍क‍िम में एक किसान से होगी 10000 की वसूली

मंत्री ने लोकसभा में यह भी बताया कि पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले अपात्र किसानों की सबसे कम संख्‍या सिक्‍किम में केवल एक है। इसके बाद लक्ष्‍यद्वीप में ऐसे किसानों की संख्‍या 5, लद्दाख में 23, पश्चिम बंगाल में 19, चंडीगढ़ में 30 और अरुणाचल प्रदेश में 136 है।  

यह भी पढ़ें: सनरूफ के साथ आने वाली ये हैं सबसे सस्‍ती टॉप-8 कारें, कीमत है 10 लाख रुपये से कम

यह भी पढ़ें: डीजल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, BPCL ने राहत के लिए उठाया कदम

यह भी पढ़ें: Burger King की अपार सफलता के बाद अब पिज्‍जा बेचने वाली कंपनी भी लेकर आएगी IPO

यह भी पढ़ें: एक महीने के भीतर अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी को भी बेचने की मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें: सिंगूर में टाटा नैनो प्रोजेक्‍ट की नाकामी भूला Tata Group, 13 साल बाद की फ‍िर तैयारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement