Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. New Technology: भूल जाइए डेबिट कार्ड अब स्‍मार्टफोन की मदद से निकाल सकेंगे ATM से पैसे

New Technology: भूल जाइए डेबिट कार्ड अब स्‍मार्टफोन की मदद से निकाल सकेंगे ATM से पैसे

अब ATM से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम कम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपका स्‍मार्टफोन एटीएम कार्ड का काम भी करेगा।

Surbhi Jain
Published : Jan 30, 2016 11:06 am IST, Updated : Jan 30, 2016 11:06 am IST
New Technology: भूल जाइए डेबिट कार्ड अब स्‍मार्टफोन की मदद से निकाल सकेंगे ATM से पैसे- India TV Paisa
New Technology: भूल जाइए डेबिट कार्ड अब स्‍मार्टफोन की मदद से निकाल सकेंगे ATM से पैसे

नई दिल्‍ली। अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम कम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपका स्‍मार्टफोन एटीएम कार्ड का काम भी करेगा। हालांकि भारत में इस तकनीक के इस्‍तेमाल में अभी वक्‍त लग सकता है लेकिन इस तरह की सर्विस अमेरिका के जेपी मोर्गन चेस एटीएम पर इसी साल शुरू होने जा रही है। स्‍मार्टफोन को रीड करने वाली अपग्रेडेड मशीन इस साल के अंत तक आ जाएंगी। इन मशीन्स को आप अपने स्मार्टफोन एप से जनरेट हुए कोड्स की मदद से एक्‍सेस कर सकेंगे। सूत्रों के अनुसार ये तकनीक का पहला चरण है। अगले चरण में एप्‍पल पे और सैमसंग पे की मदद से अकाउंट होल्‍डर्स को एटीएम एक्‍सेस मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें- Tension Free Banking: अब एटीएम बनेंगे बैंक, लोन से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के लिए कर सकेंगे अप्लाई

एक बार में निकल सकेंगे 3000 डॉलर

इस योजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार नई मशीन्स में पैसे निकालने की लिमिट ज्यादा होगी। इन नई मशीन्स की मदद से आप एक बार में 3000 डॉलर (2.03 लाख रुपए) विड्रॉल कर सकते हैं। इसके अलावा भविष्य में आने वाले अपग्रेड के जरिए आप अपना कैश चेक कर सकेंगे। साथ ही मशीन के जरिए बिल का भुगतान भी कर सकेंगे। लेकिन, इन सभी फीचर्स के लिए वर्ष 2018 तक का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें- Any Time Insurance: ATM से भी करवा सकेंगे कार या बाइक का इंश्‍योरेंस, IRDA ने शुरू की तैयारी

दूसरे बैंकों ने भी शुरू की तैयारी

चेस ही एक मात्र बैंक नहीं है जो आपको स्मार्टफोन से विड्रॉल की सर्विस देने जा रहा है। टेकक्रंच कि रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ अमेरिका और वैल्स फार्गो भी ऐसी ही तकनीक पर काम कर रहे हैं। इसमें वह अपने मोबाइल कनेक्टिड सॉल्यूशन्ल पर एप्पल पे के साथ काम कर रहे हैं। बैंक ऑफ अमेरिका के मुताबिक ऐसा करने से कस्टमर्स एनएफसी तकनीक का अपने स्मार्टफोन से फायदा उठा पायेंगे ताकि बैंक ऑफ अमेरिका के एटीएम से ऑथेंटिकेट कर सकें और ट्रांस्जेक्शन को पूरा कर सकें। बैंक के मुताबिक फरवरी के अंत तक सिलिकॉन वैली, सैन फ्रांसिस्‍को, शेरलेट, न्‍यूयॉर्क और बोस्‍टन में और साल के मध्‍य तक दूसरी जगहों पर यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement