Saturday, July 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Namo Bharat ने प्रीमियम क्लास के किराये में की कटौती, जानें न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के लिए कितना लगेगा किराया

Namo Bharat ने प्रीमियम क्लास के किराये में की कटौती, जानें न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के लिए कितना लगेगा किराया

एनसीआरटीसी ने कहा कि प्रीमियम कोच में न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच यात्रा के लिए 180 रुपये लगेंगे, जबकि स्टैंडर्ड कोच में 150 रुपये की टिकट खरीदनी होगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 16, 2025 18:29 IST, Updated : Jun 16, 2025 18:29 IST
namo bharat, namo bharat train, NCRTC, namo bharat premium class, namo bharat premium class fare, na
Photo:NCRTC यात्रियों के लिए शुरू हुआ लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा घोषित नवीनतम किराया संशोधन के अनुसार, नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री अब स्टैंडर्ड किराये से केवल 20 प्रतिशत अधिक भुगतान करके प्रीमियम सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। एनसीआरटीसी ने कहा कि प्रीमियम कोच का किराया स्टैंडर्ड कोच के मुकाबले 1.2 गुना कम कर दिया गया है। इसका मतलब है कि 100 रुपये की कीमत वाले स्टैंडर्ड टिकट को केवल 20 रुपये ज्यादा में प्रीमियम कोच में अपग्रेड किया जा सकता है। संशोधित किराया चुनिंदा स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज तक पहुंच देने के साथ ही ज्यादा आरामदायक और कम भीड़भाड़ वाला यात्रा विकल्प प्रदान करता है। बताते चलें कि एनसीआरटीसी ने प्रीमियम क्लास में यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए किराये में कटौती की है।

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के लिए कितना लगेगा किराया

एनसीआरटीसी ने कहा कि प्रीमियम कोच में न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच यात्रा के लिए 180 रुपये लगेंगे, जबकि स्टैंडर्ड कोच में 150 रुपये की टिकट खरीदनी होगी। अब प्रीमियम कोच में गाजियाबाद से आनंद विहार की यात्रा सिर्फ 50 रुपये में हो जाएगी, जबकि इसका स्टैंडर्ड किराया 40 रुपये है। एनसीआरटीसी ने कहा कि बाकी रूटों पर भी किराये को इसी तरह से कम किया जाएगा। एनसीआरटीसी के अनुसार, यात्रियों ने किराये में की गई इस कटौती पर खुशी जाहिर की है और वे अब बड़ी संख्या में प्रीमियम क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं।

यात्रियों के लिए शुरू हुआ लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम

एनसीआरटीसी ने यात्रियों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम भी शुरू किया है। इस योजना के तहत, यात्री हर बार नमो भारत ऐप के माध्यम से क्यूआर टिकट बुक करने या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का उपयोग करने पर पॉइंट अर्जित करते हैं। निगम ने कहा कि प्रत्येक पॉइंट 10 पैसे का है और एक बार 300 पॉइंट जमा हो जाने पर, उन्हें मुफ्त यात्रा के लिए भुनाया जा सकता है। नमो भारत अभी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से यूपी के मेरठ साउथ तक 55 किमी की दूरी तय करता है, जिसमें 11 स्टेशन हैं। कॉरिडोर के अन्य सेक्शन पर ट्रायल रन चल रहे हैं, जिनमें सराय काले खां और न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच शामिल हैं।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement