
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मेंबर के लिए एक अच्छी खबर है। ईपीएफओ ने अग्रिम दावों के लिए ऑटो-सेटलमेंट सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इससे ईपीएफओ सदस्यों को विशेष रूप से तत्काल जरूरत के समय में तेजी से फंड तक एक्सेस मिल सकेगा। ANI की खबर के मुताबिक, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि इस प्रमुख सेवा वृद्धि से लाखों सदस्यों को लाभ मिलने की उम्मीद है। ईपीएफओ ने सदस्यों को त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान पहली बार अग्रिम दावों के ऑटो-सेटलमेंट की शुरुआत की थी।
तीन दिनों में क्लेम होगा सेटल
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 के 89.52 लाख के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2.32 करोड़ ऑटो क्लेम सेटल किए गए। मंत्री ने कहा कि मेंबर की तरफ से फाइल किया गया एडवांस क्लेम, फाइलिंग के तीन दिनों के भीतर सेटल हो जाएगा।
एजेंट की मदद लेने को लेकर चेताया
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने मेंबर्स को थर्ड पार्टी के एजेंट की मदद लेने को लेकर आगाह किया है। साथ ही सलाह दी कि वे अपने पीएफ खातों से जुड़ी सेवाओं के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें, ताकि महत्वपूर्ण डिटेल के सार्वजिनक होने के जोखिम से बचा जा सके। ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक सदस्य हैं जो विभिन्न निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी हैं। सरकार के मुताबिक, यह पाया गया कि कई साइबर कैफे संचालक/फिनटेक कंपनियां ईपीएफओ सदस्यों से उन सेवाओं के लिए बड़ी रकम वसूल रही हैं जो आधिकारिक तौर पर मुफ्त हैं। कई मामलों में ये संचालक केवल ईपीएफओ के ऑनलाइन शिकायत प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, जिसका इस्तेमाल कोई भी सदस्य अपने आप मुफ्त में कर सकता है। बाहरी संस्थाएं ईपीएफओ द्वारा अधिकृत नहीं हैं।
अप्रैल, 2025 में 19.14 लाख मेंबर्स जुड़े
श्रम मंत्रालय द्वारा बीते रविवार को जारी पेरोल आंकड़ों में कहा गया है कि ईपीएफओ ने अप्रैल, 2025 में शुद्ध आधार पर 19.14 लाख सदस्य जोड़े हैं। आंकड़ा मार्च, 2025 की तुलना में 31.31 प्रतिशत और अप्रैल, 2024 की तुलना में 1. 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अप्रैल, 2025 में लगभग 8.49 लाख नए सदस्यों को नामांकित किया, जो मार्च, 2025 की तुलना में 12.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।