Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ऑटोमोबाइल पार्ट्स बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें औसत मार्जिन और जुड़ी हर जरूरी बात

ऑटोमोबाइल पार्ट्स बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें औसत मार्जिन और जुड़ी हर जरूरी बात

आपको स्टोर खोलने और स्पेयर पार्ट्स बेचने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत होगी। देश में व्यावसायिक व्यवसाय स्थापित करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 20, 2025 7:34 IST, Updated : Jun 20, 2025 7:44 IST
आपको एक भरोसेमंद सप्लायर की जरूरत होगी।
Photo:INDIA TV आपको एक भरोसेमंद सप्लायर की जरूरत होगी।

कमाई के लिए बिजनेस करना एक गुड आइडिया है। इसमें भी कौन सा बिजनेस ज्यादा सही है, यह भी काफी मायने रखता है। हालांकि, यह कई कारकों पर निर्भर करता है। अगर आप ऑटोमोबाइल सेक्टर में रुचि रखते हैं और इससे जुड़े ऑटोमोबाइल पार्ट्स का कारोबार आप कर सकते हैं। इस बिजनेस में भी अच्छा मार्जिन है। यह आपकी अच्छी कमाई करा सकता है। एक औसत डीलर को ऑटोमोबाइल पार्ट्स पर 15-20% का लाभ मार्जिन मिलता है। इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले इसके बारे में जानकारी रखना जरूरी है। एक सही होम वर्क के बाद ऑटोमोबाइल पार्ट्स के कारोबार में उतरना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए, जानते हैं कि इस कारोबार को कैसे शुरू करें और किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। 

रिसर्च और बेहतर प्लानिंग करें

सबसे पहले यह समझें कि क्या ऑटो पार्ट्स का बिजनेस आपकी रुचि में शामिल है या नहीं। इस बिजनेस में इस समझना सबसे पहले जरूरी है। आज लगातार बढ़ती गाड़ियों के चलते इस कारोबार में डिमांड भी अच्छी खासी है और आगे भी रहने की संभावना तेज है। एयर फिल्टर, एग्जॉस्ट सिस्टम, क्लच किट, ब्रेक कॉइल आदि जैसे पार्ट्स कुछ ऐसे ऑटो पार्ट्स हैं जिनकी बहुत ज्यादा मांग रहती है। अच्छी शुरुआत करने के लिए आपको अपने लक्षित ग्राहकों और कॉम्पिटीटर्स (प्रतिस्पर्धियों) पर भी रिसर्च करना चाहिए। ग्राहकों को आकर्षित करने और बिक्री करने वाला कारोबार सेट अप करने के लिए ठीक से रिसर्च और प्लानिंग करें।

परमिट और लाइसेंस

एक बार जब आप तय कर लें कि आपको यह बिजनेस करना है तो अब आपको अगले कदम के तौर पर अपने राज्य की स्थानीय नगर पालिका से जरूरी परमिट और लाइसेंस हासिल करना है। इसके अलावा, आपको भारतीय दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत अपना व्यवसाय रजिस्टर करना होगा। हीरो फिनकॉर्प के मुताबिक, आपको स्टोर खोलने और स्पेयर पार्ट्स बेचने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत होगी। देश में व्यावसायिक व्यवसाय स्थापित करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।

सबसे बेस्ट लोकेशन का चुनाव करें

ऑटो पार्ट्स स्टोर किस लोकेशन पर है, यह इसकी सफलता की संभावनाओं को काफी हद तक प्रभावित करता है। लक्षित ग्राहकों के नजदीक एक रणनीतिक स्थान एक बहुत बड़ा प्लस होगा। अपने ऑटोमोबाइल पार्ट्स व्यवसाय को ऐसी जगह पर सेट अप करने पर विचार करें जहां हर दिन बहुत सारी कारें आती हों। एक बात ध्यान रहे, कि ग्रामीण क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स स्टोर शुरू करना कम समझदारी भरा फैसला हो सकता है। कोशिश करें शहरी क्षेत्र में इसपर विचार करें।

स्टोर खोलने और स्पेयर पार्ट्स बेचने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत होगी।

Image Source : FREEPIK
स्टोर खोलने और स्पेयर पार्ट्स बेचने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत होगी।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट

ऑटोमोबाइल पार्ट्स के कारोबार की शुरुआत करने में वित्तीय प्रबंधन (फाइनेंशियल मैनेजमेंट) बेहद अहम है। क्योंकि ऑटो पार्ट्स निर्माण या बिक्री व्यवसाय के लिए विभिन्न प्रकार के श्रम और मशीनरी की जरूरत होती है, ऐसे में पर्याप्त पूंजी की जरूरत होगी। साथ ही अपने अकाउंट बुक को अपडेट रखें। अपने दिन-प्रतिदिन के संचालन की लागत पर विचार करें और खर्चों को कवर करने के लिए जरूरी धन की व्यवस्था करें।

सप्लायर से संपर्क करें

बिक्री और प्रॉफिट कमाने और अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, आपको एक भरोसेमंद सप्लायर की जरूरत होगी जो उचित दरों पर हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कर सके। यह आपको अपने संभावित ग्राहकों को अधिक कीमत दिए बिना अच्छा लाभ मार्जिन बनाए रखने में मदद करेगा। आपको एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता चुनना चाहिए और कोटेशन बढ़ाने के लिए उनसे संपर्क करना चाहिए।

इन्वेंट्री मैनेजमेंट

आप कभी नहीं चाहेंगे कि कोई ग्राहक आपके स्टोर में आए और उसे वह पार्ट न मिले जो वह चाहता है। अपने ऑटो पार्ट्स व्यवसाय को स्थापित करने के बाद, आपको अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करना चाहिए ताकि आप आगे बढ़ सकें और विस्तार कर सकें। इन्वेंट्री मैनेजमेंट सुनिश्चित करता है कि आपके स्टोर में सभी मांग वाले ऑटो पार्ट्स अच्छी तरह से स्टॉक में रहें। एक बार स्टॉक बिक जाने के बाद, दूसरा ऑर्डर तैयार करें और अपनी खाली अलमारियों में भर लें।

मार्केटिंग और ब्रांडिंग

आज के समय में कोई भी बिजनेस हो, उसमें मार्केटिंग और ब्रांडिंग बहुत मायने रखते हैं। कोई भी कारोबार इसके बिना नहीं चल सकता। यह टारगेट कस्टमर्स के बीच आपका नाम लाने और डिमांड पैदा करने में मदद करता है। आप अपने ऑटोमोबाइल पार्ट्स व्यवसाय के बारे में जानकारी फैलाने के लिए सोशल मीडिया पेज खोलें और अपने स्टॉक में सभी एक्सेसरीज डिस्प्ले करें। अपने कारोबार की मार्केटिंग करने के लिए कार शो आयोजित करना भी एक अच्छी रणनीति हो सकती है। अपने द्वारा डील किए जाने वाले ऑटो पार्ट्स के बारे में जानकारी देने के लिए ब्रोशर और फ्लायर्स का उपयोग करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement