
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी विशेष सावधि जमा (FD) "अमृत वृष्टि" योजना पर ब्याज दर घटा दी है। अमृत वृष्टि एफडी के लिए संशोधित दर आज यानी 15 जून, 2025 से लागू हो गई है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ICICI Bank, HDFC Bank और Canara Bank सहित अधिकांश बैंकों ने अपनी FD पर ब्याज दरों में कटौती की थी। यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कमी के बाद की गई। रेपो रेट घटने से बैंकों ने लोन सस्ता किया है तो दूसरी ओर एफडी पर ब्याज घटाने का काम किया है। एफडी पर ब्याज घटने का सबसे अधिक नुकसान वरिष्ठ नागरिकों को हुआ है।
अब अमृत वृष्टि FD पर कितनी मिलेगी ब्याज
SBI द्वारा ताजा संशोधन के बाद, अमृत वृष्टि योजना के तहत ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कमी की गई है। सामान्य नागरिकों के लिए, ब्याज दर अब 444 दिनों की अवधि पर 6.6% प्रति वर्ष है, जबकि पहले यह दर 6.85% प्रति वर्ष थी। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, नई दर 15 जून 2025 से लागू हो गई है। अब इस एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलेगी। सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक आयु) को अब प्रति वर्ष 7.20% की ब्याज दर मिलेगी।
समयपूर्व निकासी चार्ज
5 लाख रुपये तक की खुदरा सावधि जमाओं के लिए, समयपूर्व निकासी (सभी अवधियों में) के लिए 0.50% का जुर्माना लागू है। 5 लाख रुपये से अधिक लेकिन 3 करोड़ रुपये से कम की खुदरा सावधि जमाओं के लिए, समयपूर्व निकासी के लिए लागू जुर्माना 1% (सभी अवधियों में) है। अगर आप बैंकों की घटती एफडी से परेशान है तो डाकघर की सेविंग स्कीम का चयन कर सकते हैं। अभी भी डाकघर की कई बचत योजनाओं में बैंकों के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। यानी आप डाकघर में निवेश कर बैंकों से अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।