
UPI से लेनदेन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां, आज यानी 16 जून से यूपीआई के जरिए लेनदेन करना और भी तेज हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने पेमेंट के लिए अब प्रोसेस टाइम को घटाकर 10 सेकंड कर दिया है। यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) एक तत्काल भुगतान प्रणाली है, जिसे एनपीसीआई ने मोबाइल फोन के जरिए बैंकों के बीच लेनदेन की सुविधा के लिए विकसित किया है। एनपीसीआई के हाल के सर्कुलर के अनुसार मनी ट्रांसफर और रिफंड समेत लेनदेन अब 30 सेकंड के बजाय 10 से 15 सेकंड में पूरे हो जाएंगे। इस तरह 16 जून से यूपीआई भुगतान में पता सत्यापित करने में लगने वाला समय अब पहले के 15 सेकंड की तुलना में केवल 10 सेकंड लगेगा।
एक दिन में कितने बार चेक कर पाएंगे बैलेंस
एनपीसीआई ने कहा कि प्रोसेस टाइम में संशोधन का उद्देश्य ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है। एनपीसीआई के एक अन्य सर्कुलर के अनुसार, ग्राहक जल्द ही अपने यूपीआई ऐप के जरिए दिन में अधिकतम 50 बार अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे। हालांकि, एक एक्सपर्ट के अनुसार अभी तक एक दिन में बैंक खाते का बैलेंस चेक करने की कोई लिमिट नहीं है और प्रणालीगत दक्षता को ध्यान में रखते हुए 50 की सीमा शुरू की गई है।
सेबी ने हाल ही में यूपीआई ट्रांजैक्शन के नियमों में किए हैं बदलाव
बताते चलें कि यूपीआई को लेकर अभी हाल ही में कई डेवलपमेंट हुए हैं। एक तरफ सेबी ने कहा है कि सिक्यॉरिटी मार्केट में यूपीआई के जरिए होने वाले लेनदेन को सुरक्षा के लिहाज से काफी मजबूत किया जा रहा है। निवेशकों को मजबूत बनाने के लिए बाजार नियामक ‘सेबी चेक’ नाम की एक नई क्षमता विकसित कर रहा है। ये नया साधन क्यूआर कोड स्कैन कर या यूपीआई आईडी दर्ज करके और पंजीकृत मध्यस्थ के खाता नंबर एवं आईएफएससी कोड जैसे बैंक विवरणों की पुष्टि करके यूपीआई पहचान की प्रामाणिकता को सत्यापित करने में सक्षम करेगा।