Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. HDFC MF बनी देश की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी, ICICI प्रुडेंशियल को छोड़ा पीछे

HDFC MF बनी देश की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी, ICICI प्रुडेंशियल को छोड़ा पीछे

दिसंबर अंत तक एचडीएफसी एमएफ के प्रबंधन के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां थीं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 03, 2019 16:06 IST
HDFC MF- India TV Paisa
Photo:HDFC MF

HDFC MF

नई दिल्ली। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड दो साल के अंतराल के बाद देश की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) बन गई है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ) को पीछे छोड़ दिया है। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर अंत तक एचडीएफसी एमएफ के प्रबंधन के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां थीं। वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का आंकड़ा 3.08 लाख करोड़ रुपए था। 

एचडीएफसी एमएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान इससे पिछली तिमाही की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़ीं। वहीं इस दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ का एयूएम 0.6 प्रतिशत कम हुआ। 

एचडीएफसी एमएफ अक्टूबर, 2011 से सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधक रही है। मार्च, 2016 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ उसको पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई थी। एसबीआई एमएफ 2.64 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े के साथ तीसरे, आदित्य बिड़ला 2.42 लाख करोड़ रुपए के साथ चौथे और रिलायंस एमएफ 2.36 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े के साथ पांचवें स्थान पर है। एम्फी के मुताबिक दिसंबर तिमाही अंत तक देश के म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत कुल 23.61 लाख करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां थीं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement