Wednesday, November 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. FD और स्मॉल सेविंग स्कीम्स में कौन बेहतर? निवेश से पहले ऐसे लें सही फैसला

FD और स्मॉल सेविंग स्कीम्स में कौन बेहतर? निवेश से पहले ऐसे लें सही फैसला

जो लोग 30 प्रतिशत आयकर ब्रैकेट में आते हैं, वे फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने पर अपनी ब्याज आय का लगभग एक तिहाई हिस्सा खो देते हैं। 20 प्रतिशत टैक्स ब्रैकेट में आने वाले लोग फिक्स्ड डिपॉजिट के मामले में कर के रूप में अपनी आय का 5वां हिस्सा खो देंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 24, 2025 07:38 am IST, Updated : Feb 24, 2025 07:39 am IST
Investment - India TV Paisa
Photo:FILE निवेश

पिछले कुछ सालों में निवेशकों की सोच बदली है। वे अब पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं। हालांकि, अभी भी बहुत सारे निवेशक हैं जो अपनी जरूरत को समझें बिना दोस्त या किसी एडवाइजर के कहने पर निवेश कर देते हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है। निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति और लक्ष्य का आकलन करना चाहिए। इसके बाद ही निवेश करना बेहतर होगा। अगर आप ऐसा करेंगे तो सही इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट का चुनाव कर पाएंगे। इतना ही नहीं, निवेश पर शानदार रिटर्न भी ले पाएंगे। आज हम आपको बता रहे हैं कि एक आम निवेशक के लिए FD और स्मॉल सेविंग स्कीम्स में कौन बेहतर है।

ब्याज को जरूर चेक करें 

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या किसी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उस पर मिल रहे ब्याज और दूसरे लाभों की तुलना जरूर करें। आमतौर पर, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश पर सालाना 6.7 से 7 प्रतिशत के बीच ब्याज मिलता है। वहीं, 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी में थोड़ा अधिक ब्याज मिलता है। दूसरी ओर स्मॉल सेविंग स्कीम्स की देखें तो PPF पर अभी सालाना 7.10% की दर से ​ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.20% की दर से ब्याज मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि खाते पर 8.20% की दर से ब्याज मिल रहा है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर 7.7 प्रतिशत और किसान विकास पत्र पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। 

टैक्स सेविंग का ख्याल रखें

अगर आप कम टैक्स ब्रैकेट या शून्य टैक्स ब्रैकेट में आते हैं, तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता कि आप एफडी में निवेश करें या स्मॉल सेविंग स्कीम। आप सिर्फ एक बात का ध्यान रखें कि आपको रिटर्न कहां से अधिक मिलेगा। यानी, जहां से आपको निवेश पर अधिक ब्याज मिलेगा वहीं निवेश करें। इस तरह आप बेहतर रिटर्न ले पाएंगे। इसके अलावा एक और बात का ख्याल रखें कि आपको पैसे की कब जरूरत होगी। अगर आप पीपीएफ में निवेश कर देंगे तो आपको लंबा इंतजार करना होगा। इसलिए किसी भी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट का चुनाव फाइनेंशियल गोल, रिटर्न और अपनी जरूरत को देखते हुए करें। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement