Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. अमिताभ बच्‍चन ने 2018-19 में भरा सबसे ज्‍यादा इनकम टैक्‍स, अक्षय कुमार और सलमान खान छूटे पीछे

अमिताभ बच्‍चन ने 2018-19 में भरा सबसे ज्‍यादा इनकम टैक्‍स, अक्षय कुमार और सलमान खान छूटे पीछे

सुल्तान फिल्म के प्रमुख कलाकार सलमान खान ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 44.5 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स जमा कर यह स्थान हासिल किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 15, 2019 17:23 IST
Amitabh Bachchan- India TV Paisa
Photo:AMITABH BACHCHAN

Amitabh Bachchan to become the highest tax payer in 2018-19, pays Rs 70 crore

मुंबई। बिग बी, शदी के महानायक जैसे नामों से लोकप्रिय मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने वित्‍त वर्ष 2018-19 में 70 करोड़ रुपए का इनकम टैक्‍स भरा है। इसके साथ ही हिंदी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री में वह सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले करदाता के रूप में भी उभरकर सामने आए हैं। इससे पहले सलमान खान व अक्षय कुमार को सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरने वाले अभिनेता के रूप में जाना जाता था।

सुल्‍तान फ‍िल्‍म के प्रमुख कलाकार सलमान खान ने वित्‍त वर्ष 2017-18 के लिए 44.5 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्‍स जमा कर यह स्‍थान हासिल किया था। अक्षय कुमार, जो कई सालों तक इस मामले में शीर्ष स्‍थान पर रहे हैं, ने वित्‍त वर्ष 2016-17 में 29.5 करोड़ रुपए टैक्‍स दिया है।

अमिताभ बच्‍चन के प्रवक्‍ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि बिग बी ने वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपए का टैक्‍स भरा है। इसके अलावा बच्‍चन ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2084 किसानों का बैंक कर्ज भी चुकाया है।

बिग बी ऐसे पहले फिल्‍म अभिनेता भी है, जिन्‍होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को वित्‍तीय मदद उपलब्‍ध कराई है। अमिताभ बच्‍चन ने शहीद हुए प्रत्‍येक जवान के परिवार को 10 लाख रुपए का दान दिया है।

अमिताभ बच्‍चने की हाल ही में सुजॉय घोष निर्देषित फ‍िल्‍म बदला रिलीज हुई है जो बॉक्‍स ऑफि‍स पर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वर्तमान में वह रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्‍त्र फ‍िल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement