Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. लुधियाना में सेहत के साथ खिलवाड़, छापेमारी में नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त

लुधियाना में सेहत के साथ खिलवाड़, छापेमारी में नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त

लुधियाना में नवरात्रि के समय नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त की गई है। सेहत विभाग की छापेमारी में 6 क्विंटल नकली पनीर जब्त की गई।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 04, 2025 10:40 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 10:40 pm IST
नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त।

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई है। ये नकली पनीर नवरात्रि के समय में धड़ल्ले से बेची जा रही थी। इसका खुलासा तब हुआ जब सेहत विभाग की टीम ने छापेमारी की। वहीं टीम ने नकली पनीर की इस खेप को अपने कब्जे में ले लिया है। दरअसल, सेहत विभाग की टीम ने पनीर के थोक विक्रेता के यहां छापेमारी की। इस दौरान 6 क्विंटल से ज्यादा नकली पनीर जब्त किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर ये अपने बच्चों को पनीर खिला दें तो मान लेंगे कि पनीर सही है। इसे खाने वालों की तबीयत खराब हो जाएगी। 

पुरानी सब्जी मंडी में छापेमारी

दरअसल, लुधियाना की पुरानी सब्जी मंडी में सेहत विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान यहां एक थोक विक्रेता की दुकान से 6 क्विंटल से भी ज्यादा की मात्रा में नकली पनीर बरामद की गई। पूछे जाने पर दुकानदार ने बताया कि उसे यह पनीर चंडीगढ़ के एक सप्लायर ने 180 से 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सप्लाई की है। पनीर का ये थोक व्यापारी इसे आगे 220 से 240 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आगे के दुकानदारों को बेचता है। इसके आगे ये नकली पनीर 280 से 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ग्राहकों को बेंचा जाता है।

कब्जे में लिया नकली पनीर

वहीं मौके पर एक व्यक्ति ने दुकानदार को शर्मिंदा करते हुए यह सवाल किया कि जब दूध 65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता है तो वो यह पनीर 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कैसे बेच रहा है, जबकि पनीर की असली कीमत 400 रुपये प्रति किलो के करीब है। तो उसके पास इस बात का कोई भी वाजिब जवाब नहीं था। फिलहाल सेहत विभाग ने सारा का सारा पनीर अपने कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए सैंपल भी भर लिए हैं। सेहत विभाग के मुताबिक उनकी ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। (इनपुट- तुषार भारती)

यह भी पढ़ें-

20 लाख रुपये के चार इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत

हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुई लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर, SSP ने किया बर्खास्त

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement