Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. लुधियाना में दर्दनाक हादसा, हौजरी कारोबारी की कोठी में लगी आग, दादी-पोते की मौत

लुधियाना में दर्दनाक हादसा, हौजरी कारोबारी की कोठी में लगी आग, दादी-पोते की मौत

लुधियाना में हौजरी कारोबारी की कोठी में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा ग्राउंड फ्लोर धुएं से भर गया। घर के बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन दादी और पोते की दम घुटने से मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 24, 2025 08:29 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 08:31 pm IST
ludhiana fire- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT हौजरी कारोबारी के घर में लगी आग।

पंजाब के लुधियाना के भारत नगर चौक पेट्रोल पंप के पास एक हौजरी कारोबारी की कोठी में भीषण आग लगने से एक महिला और उसके पोते की मौत हो गई। आग लगते ही परिवार के अधिकतर सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सुधा चोपड़ा (70) और उनका पोता गर्व (16) अंदर ही फंसे रहे और धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

आग लगने की वजह क्या?

प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। स्थानीय लोगों ने शुरू में आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों को खाली करा लिया। घर के भूतल पर होजरी के धागे का सामान रखा हुआ था। 

घर के मालिक ने क्या बताया?

घर के मालिक रजत चोपड़ा ने बताया कि आग सबसे पहले धागे के भंडार में लगी और जल्द पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग तुरंत पहली मंजिल तक पहुंच गई, लेकिन दमकलकर्मियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। 

देखें वीडियो-

(वीडियो क्रेडिट- तुषार भारती)

बाहर निकालने से पहले हो गई थी मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सबसे पहले कोठी के नीचे रखे धागे के माल में लगी और धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। घर के बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन बुजुर्ग महिला और पोता धुएं में दम घुटने से बेहोश हो गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

पंजाब में फिर सामने आने लगे पराली जलाने के मामले, 14 FIR दर्ज, इस जिले में सबसे ज्यादा केस

खेलते-खेलते बाथरूम में पहुंची 14 महीने की बच्ची, पानी से भरे टब में डूबने से हो गई मौत, सदमे में परिवार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement