Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के लोगों को अगले 24 घंटे में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, गरज-चमक के साथ चलेगी धूल भरी आंधी

राजस्थान के लोगों को अगले 24 घंटे में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, गरज-चमक के साथ चलेगी धूल भरी आंधी

मौसम विभाग के अनुसार, 11 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी चलेगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 10, 2024 21:36 IST, Updated : May 10, 2024 21:41 IST
राजस्थान के लोगों को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत - India TV Hindi
Image Source : FILE-ANI राजस्थान के लोगों को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

 जयपुर: राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर सहित अनेक इलाकों में भीषण गर्मी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा जहां बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक नए विक्षोप के चलते राजधानी जयपुर सहित अनेक जगह दोपहर बाद मौसम बदल गया और तेज हवाएं चलने लगी और बादल छा गए। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में राज्य के अनेक इलाकों में तेज और धूलभरी आंधियां चलने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कमी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

यहां पर पारा 40 डिग्री के पार

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीकानेर, नागौर, जोधपुर, चुरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले में लू की स्थिति शुक्रवार को भी बनी रही। इस दौरान अधिकतम तापमान बीकानेर में 45.5 डिग्री, फलोदी में 45.2 डिग्री, चुरू, फतेहपुर व गंगानगर में 44.9 डिग्री, कोटा में 44.2 डिग्री, जैसलमेर में 43.8 डिग्री, करौली में 43.6 डिग्री, पिलानी में 43.5 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यहां पर मिली गर्मी से राहत

हालांकि, पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तानी क्षेत्र के ऊपर बने एक विक्षोप के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मौसम बदल गया। अनेक जगह मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन शाम को बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

यहां पर चलेगी तेज हवाएं

मौसम केंद्र के अनुसार कल यानी 11 मई को भी बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियों के 12-13 मई को भी कहीं-कहीं जारी रहने की संभावना है। इसके असर से आगामी 24 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने तथा 11 मई से लू से राहत मिलने की संभावना है।

इनपुट-भाषा  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement