Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. पेट्रोल-पंप पर सो रहे श्रद्धालु को कुचलते हुए भागा ट्रैक्टर, तड़पकर थम गईं सांसें, रामदेवरा दर्शन करने गया था; दिल दहला देगा VIDEO

पेट्रोल-पंप पर सो रहे श्रद्धालु को कुचलते हुए भागा ट्रैक्टर, तड़पकर थम गईं सांसें, रामदेवरा दर्शन करने गया था; दिल दहला देगा VIDEO

राजस्थान के जालौर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पेट्रोल पंप पर सो रहे पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालु को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। ट्रैक्टर के ऊपर से गुजरने के बाद युवक उठा और पास में सो रहे साथियों को जगाया। जिसके बाद लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 13, 2025 10:01 am IST, Updated : Aug 13, 2025 10:01 am IST
jalore- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा।

पेट्रोल पंप के बाहर गाड़ियां खड़ी थीं। गाड़ियों के बीच में नीचे जमीन पर एक शख्स सो रहा था। इतने में बेकाबू ट्रैक्टर आया और जमीन पर सो रहे शख्स पर चढ़ाता हुआ फुल स्पीड में भाग निकला। दिल दहला देने वाले यह हादसा राजस्थान के जालौर का है जहां उम्मेदाबाद गांव के पेट्रोल पंप पर सो रहे श्रद्धालु को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हालांकि ट्रैक्टर के ऊपर से गुजरने के बाद युवक उठा और पास में सो रहे साथियों को जगाया। जिसके बाद लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई।

साथियों का आरोप- हॉस्पिटल में वक्त पर नहीं मिला इलाज 

लोगों का आरोप है कि इलाज न मिलने की वजह से शख्स की मौत हुई। लोगों के मुताबिक वो घायल लालाराम को जालोर जिला हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया और ट्रॉमा सेंटर जाने को कहा। वहीं जब घायल को ट्रॉमा सेंटर ले गए तो कोई स्टाफ नहीं मिला और शख्स ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु अपने साथियों के साथ रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहा था और रात में सभी लोग पेट्रोल पंप पर ही आराम कर रहे थे तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ।

साथी श्रद्धालुओं ने बयां किया दर्द

श्रद्धालु अपने साथियों के साथ रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहा था। रात में सभी पेट्रोल पंप परिसर में ही सो गए थे। मृतक के अन्य साथी श्रद्धालुओं के अनुसार जालोर के ऊपर मेड़ा गांव से 5 अगस्त को देवासी समाज के 12 लोग रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल निकले थे। साथी श्रद्धालु ने बताया, 35 वर्षीय लालाराम पुत्र केवाराम हीरागर भी हमारे साथ था। 10 अगस्त को हमने रामदेवरा और बाड़मेर के उण्डू काश्मीर में रामदेवजी महाराज की जन्मस्थली के दर्शन किए। 11 अगस्त सोमवार की सुबह पिकअप में सवार होकर जालोर के लिए निकले बिशनगढ़ इलाके के उम्मेदाबाद गांव आते-आते ड्राइवर को झपकी आने लगी। ऐसे में वहीं एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोककर आराम करने का तय किया। कुछ लोग गाड़ी के ऊपर सो गए। कुछ लोग परिसर में ही सो गए।

घायल को लेकर घूमते रहे, अस्पताल में न स्टाफ मिला और न इलाज

लालाराम पहले गाड़ी पर सो रहा था बाद में वह उतरकर जमीन पर सो गया। सुबह करीब 4 बजे पेट्रोल पंप पर आए ट्रैक्टर चालक ने तेल भरवाकर जाने के दौरान लालाराम को कुचल दिया। ट्रैक्टर गुजरने के बाद लालाराम उठा और साथियों को आवाज लगाई साथी जागे और उसे संभाला लेकिन तब तक ड्राइवर फरार हो चुका था उसके बाद लालाराम को जालोर के जिला हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टर ने कहा कि यहां ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज होगा। इसके बाद उसे भीनमाल रोड स्थित ट्रॉमा सेंटर लेकर गए लेकिन वहां कोई स्टाफ नहीं मिला। आधे घंटे तक घायल लालाराम को लेकर ट्रॉमा सेंटर में घूमते रहे। कॉल लगाते रहे लेकिन न स्टाफ मिला, न इलाज। इसके बाद लौटकर जालोर हॉस्पिटल आए, तब तक लालाराम ने दम तोड़ दिया था। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हादसे का वीडियो आया सामने-

माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

चचेरे भाई ने बताया कि लालाराम के माता-पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में वह अकेला था। मजदूरी करके वह जीवन यापन करता था।

घटना को लेकर पीएमओ वेदप्रकाश मीणा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे डॉक्टरों समेत मेडिकल टीम रहती है। हालांकि परिजन ने आरोप लगाया है कि इलाज नहीं मिला। लिखित रिपोर्ट के बाद मामले की जांच करेंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

पुलिस ने क्या कहा?

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और ट्रैक्टर की तलाश की गई। बिशनगढ़ थाने के ASI मोटाराम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर की पहचान कर उसे जब्त कर लिया है। ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजन को सौंप दिया है। 

(जालौर से हीरालाल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

CCTV फुटेज: स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर, फिर 50 मीटर तक घसीटा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement