Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. आर्मी की वर्दी पहने, सीने से तस्वीर लगाए...पायलट पति को कर्नल पत्नी ने दी अंतिम विदाई, जिसने भी देखा आंखों में आ गए आंसू

आर्मी की वर्दी पहने, सीने से तस्वीर लगाए...पायलट पति को कर्नल पत्नी ने दी अंतिम विदाई, जिसने भी देखा आंखों में आ गए आंसू

उत्तराखंड में 15 जून को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान का आज सुबह राजस्थान के जयपुर में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने सेना की वर्दी पहनकर अपने पति को अंतिम विदाई दी।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 17, 2025 14:13 IST, Updated : Jun 17, 2025 14:44 IST
राजवीर सिंह चौहान की तस्वीर को सीने से लगाए रहीं पत्नी दीपिका
Image Source : PTI AND INDIA TV राजवीर सिंह चौहान की तस्वीर को सीने से लगाए रहीं पत्नी दीपिका

जयपुरः केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान का मंगलवार को जयपुर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान राजवीर की पत्नी को जिसने भी देखा रोने लगा। पति की अंतिम विदाई के दौरान सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी दीपिका ने राजवीर की तस्वीर को सीने से लगाए रखा। दीपिका ने पति के पार्थिव शरीर को देखती रहीं। हजारों लोगों की मौजूदगी में उन्होंने पति को अंतिम विदाई दी।

 लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका ने पति को दी अंतिम सलामी

पति राजवीर सिंह के अंतिम संस्कार में पायलट पति की तस्वीर को सीने से लगाए लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान आगे-आगे चल रहीं थी और भीड़ नारेबाजी करते पीछे-पीछे चल रही थी। भीड़ ने राजवीर अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए। अंतिम यात्रा में जब तक सूरज चाँद रहेगा रजवीर तेरा नाम रहेगा नारे भी गूंजे..उन्होंने जब पति को अंतिम विदाई और सलामी दी तो वहां पर मौजूद लोगों के आंखों से आंसू निकल आए।  

राजवीर सिंह चौहान की तस्वीर को सीने से लगाए रहीं पत्नी दीपिका

Image Source : PTI
राजवीर सिंह चौहान की तस्वीर को सीने से लगाए रहीं पत्नी दीपिका

हर किसी के आंसू से निकले आंसू

जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान की 15 जून को उत्तराखंड में हेलीकाप्टर क्रैश होने से मौत हो गई थी। राजवीर चौहान की पार्थिव देह आज अल सुबह जयपुर पहुंची उसके बाद घर से राजवीर की अंतिम यात्रा चांदपोल मोक्षधाम के लिए निकली। पार्थिव देह को जब अंतिम दर्शन के लिए रखा गया उस वक़्त लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने सेना की वर्दी में पायलट पति को सलामी दी। उन्होंने आर्मी की कैप को हटाकर सर झुकाया तो लोगों के आंखों से आंसू बह निकले। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया। 

यहां देखें वीडियो

आर्मी से रिटायरमेंट के बाद पायलट की नौकरी की थी ज्वाइन

लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर चौहान हाल ही में 14 साल की सेवा के बाद भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। वह आखिरी बार पठानकोट में आर्मी एविएशन कोर में तैनात थे और लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे। पिछले साल सितंबर में रिटायरमेंट के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड में सिविलियन हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर शामिल हो गए थे। 

दीपिका ने शादी के 14 साल बाद हाल में ही दिया था जुड़वा बेटों को जन्म

राजवीर चौहान की शादी 2011 में हुई थी और शादी के 14 साल बाद उनकी पत्नी ने चार महीने पहले ही जुड़वां बेटों को जन्म दिया। इस लंबे समय से प्रतीक्षित खुशी का जश्न मनाने के लिए परिवार ने 30 जून को एक भव्य समारोह की योजना बनाई थी। लेकिन उससे पहले ही राजवीर इस दुनिया से ही चले गए।

25 जून को छुट्टी पर घर आने वाले थे राजवीर

राजवीर के पिता ने कहा कि पोते के जन्म की खुशी मनाने के लिए हमने जगह बुक कर ली थी। मेहमानों की सूची फाइनल कर ली थी। राजवीर को 25 जून को छुट्टी पर घर आना था। लेकिन इससे पहले ही सब कुछ खत्म हो गया। राजवीर को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने राजस्थान सरकार में मंत्री कर्नल राजयवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे। राठौड़ ने राजवीर चौहान की पार्थिव देह पर श्रद्धाजंलि अर्पित की और परिजनों ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- दिनेश कुमावत, जयपुर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement