Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान कैबिनेट में हुआ विभागों का बंटवारा, सीएम भजन लाल के पास रहेंगे ये मंत्रालय

राजस्थान कैबिनेट में हुआ विभागों का बंटवारा, सीएम भजन लाल के पास रहेंगे ये मंत्रालय

राजस्थान सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सहित 8 विभाग रखे गए हैं।

Reported By : Swayam Prakash Edited By : Swayam Prakash Published : Jan 05, 2024 16:48 IST, Updated : Jan 05, 2024 17:26 IST
bhajan lal sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के पास आए कुल 8 मंत्रालय

राजस्थान सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सहित 8 विभाग रखे गए हैं। वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास समेत 6 मंत्रालय सौंपे गए हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग समेत 4 विभाग मिले हैं। बता दें कि राजस्थान में 12 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। इनमें 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। 

किसके पास आए कौनसे विभाग-

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा- 

  • कार्मिक विभाग
  • आबकारी विभाग
  • गृह विभाग
  • आयोजना विभाग
  • सामान्य प्रशासन विभाग
  • नीति निर्धारण प्रकोष्ठ - मुख्यमंत्री सचिवालय
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
  • भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी-

  • वित्त विभाग
  • पर्यटन विभाग
  • कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • बाल अधिकारिता विभाग

डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा-

  • तकनीकि शिक्षा विभाग
  • उच्च शिक्षा विभाग
  • आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग
  • परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग

मंत्री-

किरोडी लाल-

  • कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
  • जन अभियोग निराकरण विभाग

गजेंद्र सिंह- 

  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़-

  • उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • युवा मामले और खेल विभाग
  • कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
  • सैनिक कल्याण विभाग

मदन दिलावर-

  • विद्यालयी शिक्षा विभाग
  • पंचायती राज विभाग
  • संस्कृत शिक्षा विभाग

कन्हैयालाल-

  • जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
  • भू-जल विभाग

जोगाराम पटेल-

  • संसदीय कार्य विभाग
  • विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय
  • न्याय विभाग

सुरेश सिंह रावत-

  • जल संसाधन विभाग
  • जल संसाधन (आयोजना) विभाग

अविनाश गहलोत-

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सुमित गोदारा-

  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • उपभोक्ता मामले विभाग

जोराराम कुमावत-

  • पशुपालन एवं डेयरी विभाग
  • गोपालन विभाग
  • देवस्थान विभाग

बाबूलाल खराड़ी-

  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • गृह रक्षा विभाग

हेमंत मीणा-

  • राजस्व विभाग
  • उपनिवेशन विभाग

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement