Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Apara Ekadashi 2024 Upay: आज अपरा एकादशी के दिन जरूर करें ये विशेष उपाय, जीवन में मिलेगी खूब उन्नति, धन-संपत्ति में भी होगी बढ़ोतरी

Apara Ekadashi 2024 Upay: आज अपरा एकादशी के दिन जरूर करें ये विशेष उपाय, जीवन में मिलेगी खूब उन्नति, धन-संपत्ति में भी होगी बढ़ोतरी

Apara Ekadashi 2024 Remedies: एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। अगर आपके जीवन में कई परेशानियां चल रही हैं तो एकादशी के दिन इन उपायों को जरूर करें।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Jun 02, 2024 6:15 IST, Updated : Jun 02, 2024 6:15 IST
Apara Ekadashi 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE IMAGE Apara Ekadashi 2024

Ekadashi Upay: आज यानी कि 2 जून 2024 को अपरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन उपवास रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। साथ ही उसके धन-धान्य में भी वृद्धि होती है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। अपरा एकादशी दिन प्रभु नारायण के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें। इसके अलावा एकादशी के दिन विशेष उपायों को करने से अपार खुशियां और वैभव की प्राप्ति होती है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि अपरा एकादशी के दिन कौनसे उपाय को करना चाहिए।

1. अगर आप अपने जीवन में खूब उन्नति करना चाहते हैं तो आज के दिन एक जटा वाला नारियल लेकर उस पर लाल मौली या कलावा बांधकर श्री हरि का ध्यान करते हुए उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। 

2. अगर आप अपनी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन एक सफेद धागे में पीले फूल पिरोकर उसकी माला बनाएं और भगवान विष्णु को अर्पित करें साथ ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करें। 

3. अगर आप अपने जीवन में खुशियां ही खुशियां लाना चाहते हैं तो आज के दिन श्री विष्णु मंदिर में जाकर शहद की शीशी दान करें और भगवान के आगे घी का दीपक जलाकर ॐ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का 11 बार जप करें।

4. अगर आप अपने बच्चे की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज के दिन स्नान आदि के बाद पीले रंग के कपड़े पहनकर भगवान विष्णु को केसर का तिलक लगाइए। अगर केसर ना हो तो आप हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। साथ ही भगवान को तिलक लगाने के बाद अपने बच्चे को भी तिलक लगाएं। 

5. अगर आप अपने सभी कामों में मातापिता का सहयोग पाना चाहते हैं तो आज के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें और तुलसी माता को हाथ जोड़कर प्रणाम करें।

6. अगर आप बिजनेस के किसी काम से यात्रा करने जा रहे हैं और अपनी यात्रा से काम में लाभ पाना चाहते हैं तो आज के दिन अपने स्नान के पानी में थोड़ासा गंगाजल और कुछ सफेद तिल के दाने मिलाकर स्नान करें और स्नान के बाद भगवान के आगे हाथ जोड़कर कोई पीले रंग का रुमाल या अन्य कोई पीले रंग का छोटासा कपड़ा लेकर आज पूरे दिन अपने पास रखें।

7. अगर आप किसी खास काम के लिए कुछ प्लानिंग कर रहे हैं और उस प्लानिंग में आप सक्सेस होना चाहते हैं तो आज के दिन बरगद के पेड़ में जल चढ़ाएं और जल चढ़ाने से जमीन में जो मिट्टी गिली हो उससे अपने मस्तक पर तिलक लगाएं। 

8. अगर आप अपने व्यवहार से दूसरे लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं तो आज के दिन विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं और भोग लगाने के कुछ देर बाद ही उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में घर के सब सदस्यों और आसपास के लोगों में बांट दें साथ ही थोड़ासा प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें। 

9. अगर आप परिवार में सबके बीच बेहतर तालमेल बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन भगवान विष्णु को माखन मिश्री का भोग लगाएं और श्री विष्णु की मूर्ति या तस्वीर के आगे बैठकर श्री हरि श्री हरि के नाम का 108 बार जप करें।

10. अगर आपके बच्चे आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और उसके चलते आप थोड़े परेशान रहते हैं तो आज के दिन एक डिब्बी में थोड़ासा केसर लेकर उस पर ॐ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का 11बार जप करें और उस डिब्बी में से थोड़ा केसर लेकर भगवान को तिलक लगाएं । फिर उस डिब्बी को अपने पास संभालकर 45 दिनों के लिये रख लें । 45 दिनों के बाद उस केसर को स्वयं तिलक के रूप में इस्तेमाल कर लें।

11. अगर आप अपने व्यापार को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होते देखना चाहते हैं तो आज के दिन किसी ब्राहमण को आदर सहित घर पर आमंत्रित करें और उन्हें भरपेट भोजन कराकर दक्षिणा स्वरूप कुछ भेंट करें।

12. अगर आपके जीवन में जमीनजायदाद से जुड़ी कोई समस्या है जिसके कारण कोर्ट कचहरी में आपके चक्कर लगते रहते हैं तो इससे बचने के लिये आज के दिन शिवलिंग पर चावल मिश्रित जल से अभिषेक करें। फिर सूखे मेवे का भोग लगाएं और कनेर का फूल अर्पित करें।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

इन 3 राशियों के सिंगल लोगों को मिल सकता है लव पार्टनर, जानें कैसे रहेंगे आपके प्रेम संबंध, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल

नेतृत्व करने की क्षमता इन राशियों को व्यवसाय में दिलाएगी लाभ, इन लोगों को मिलेंगे अच्छे अवसर, पढ़ें बिजनेस राशिफल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement