Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Jaya Ekadashi Paran Timing: कल इतने बजे तक कर लें एकादशी व्रत का पारण, वरना फिर नहीं मिलेगा शुभ मुहूर्त, जानें नियम

Jaya Ekadashi Paran Timing: कल इतने बजे तक कर लें एकादशी व्रत का पारण, वरना फिर नहीं मिलेगा शुभ मुहूर्त, जानें नियम

Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी व्रत का पारण 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा। एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद एक उचित समय में ही किया जाता है। तो यहां जानिए जया एकादशी व्रत पारण का समय और नियम के बारे में।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Feb 08, 2025 18:56 IST, Updated : Feb 08, 2025 18:56 IST
जया एकादशी 2025
Image Source : INDIA TV जया एकादशी 2025

Jaya Ekadashi 2025 Paran Timing: माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। इसके साथ ही भक्तगण एकादशी का व्रत भी रखते हैं। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। कहते हैं कि जो भी जातक एकादशी का व्रत करता है उसे श्री हरि विष्णु की खास कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही उसके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। 

जया एकादशी पारण का समय

इस साल जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी 2025 को रखा गया था। बता दें कि एकादशी व्रत में पारण अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। एकादशी का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले किया जाता है। पारण का अर्थ है व्रत खोलना। जया एकादशी व्रत का पारण 9 फरवरी किया जाएगा।  जया एकादशी व्रत का पारण करने का उत्तम समय 9 फरवरी को सुबह 7 बजकर 10 मिनट से सुबह 9 बजकर 27 मिनट तक रहेगा इस मुहूर्त में जातक एकादशी का व्रत खोल सकते हैं। वहीं पारण के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय शाम 7 बजकर 25 मिनट रहेगा। 

एकादशी व्रत खोलने का नियम

जया एकादशी व्रत खोलने से पहले सबसे पहले भगवान विष्णु को भोग लगाएं। इसके बाद ही व्रत खोलें। एकादशी व्रत का पारण करते समय सबसे पहले तुलसी का पत्ता ग्रहण करें। इसके बाद ही अन्न का सेवन करें। एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान भी नहीं करना चाहिए। व्रत तोड़ने से पहले हरि वासर समाप्त होने का इंतजार करना चाहिए। एकादशी व्रत पारण के दिन सात्विक यानी बिना प्याज, लहसुन वाला शुद्ध भोजन ही ग्रहण करें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Til Dwadashi 2025 Upay: माघ द्वादशी तिथि के दिन करें तिल के ये आसान उपाय, जीवन की समस्त परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Vastu Tips: होली से पहले घर जरूर लाएं ये 7 चीजें, सकारात्मक ऊर्जा और खुशियां देंगी दस्तक

Kumbh Sankranti 2025: फरवरी में कुंभ संक्रांति के बाद चमकेगा 3 राशियों का सितारा, पाएंगे पैसा-पद और सम्मान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement