Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Guru Purnima Upay: गुरु पूर्णिमा के दिन किए गए ये उपाय आपको दिला सकते हैं सभी समस्याओं से छुटकारा, खुशियों से भर जाएगी झोली

Guru Purnima Upay: गुरु पूर्णिमा के दिन किए गए ये उपाय आपको दिला सकते हैं सभी समस्याओं से छुटकारा, खुशियों से भर जाएगी झोली

Guru Purnima Remedies: आज गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है। इसके अलावा गुरु पूर्णिमा के दिन इन ज्योतिषी उपायों को करने से सभी समस्याओं का समाधान मिलता है।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Jul 21, 2024 6:00 IST, Updated : Jul 21, 2024 6:00 IST
Guru Purnima 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Guru Purnima 2024

Guru Purnima 2024 Upay: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा और रविवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। आज स्नान-दान की आषाढ़ी पूर्णिमा है। आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। गुरु पूर्णिमा सभी गुरुओं को याद करने का, उन्हें नमन करने का दिन है। शास्त्रों में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। गुरुओं के बारे में स्वयं भगवान शिवजी कहते हैं- गुरुर्देवो गुरुर्धर्मो, गुरौ निष्ठा परं तपः। गुरोः परतरं नास्ति, त्रिवारं कथयामि ते।। अर्थात् गुरु ही देव हैं, गुरु ही धर्म हैं, गुरु में निष्ठा ही परम धर्म है। गुरु से अधिक और कुछ नहीं है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं गुरु पूर्णिमा के दिन किन उपायों को करना चाहिए।

- अगर एजुकेशन से संबंधित किसी काम को पूरा करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो उसमें सफलता पाने के लिए आज देवी सरस्वती के इस मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र है- 'ऊँ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम'।

- अगर आप अपने लवमेट के साथ रिश्ते को और मजबूत करना चाहते हैं तो आज एक सफेद रंग का नया रूमाल लेकर उस पर अपने लवमेट की पसंद का कोई अच्छा-सा परफ्यूम लगाएं और उस रूमाल को अपने लवमेट को गिफ्ट कर दें।

- अगर आपके दांपत्य जीवन में खुशियों की जगह समस्याओं ने दस्तक दे दी है तो ऐसे में आज रात को सोते समय अपने बेड के नीचे एक गोबर के उपले पर दो कपूर रखें। फिर कल के दिन उपले सहित कपूर को घर के मुख्य द्वार के बाहर जला दें।

- अगर आप राजनीति के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको एक दुर्गा बीसा यंत्र लेकर देवी मां के सामने रखना चाहिए और देवी मां और यंत्र की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इसके बाद देवी मां का आशीर्वाद लेकर आप उस दुर्गा बीसा यत्र को संभालकर अपने पास रख लें या गले में धारण कर लें।

- अगर आपकी संतान विद्या के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं तो उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा करें और पूजा के समय विद्या यंत्र की स्थापना करें। पूजा के बाद उस यंत्र को उठाकर अपने बच्चे के पढ़ाई वाले कमरे में स्थापित कर दें या फिर ताबीज में डलवाकर बच्चे के गले में पहना दें।

- अगर आप अपने किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता पाना चाहते हैं तो आज बेल पत्र से भगवान शंकर का पूजन करें। साथ ही शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाते समय 'ऊँ नमः शिवाय' मंत्र का जप जरूर करें।

- आपके घर और दुकान की तिजोरियां हमेशा भरी रहें इसके लिए आज 11 कौड़ियां लेकर उन पर हल्दी से तिलक करके आज मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। ध्यान दें कि आज से प्रत्येक पूर्णिमा के दिन इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी से निकाल कर माता के सम्मुख रखकर उन पर पुन: हल्दी से तिलक करें और फिर से अगले दिन उन्हें लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रख लें।

- अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान के जीवन में सुख बना रहे तो आज आप स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर सूर्यदेव के इस मंत्र का 51 बार जप कीजिये। मंत्र है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः। मंत्र का जप करने के बाद गऊ माता को कुछ मीठा खिलाइए।

- अगर आप अपने घर-परिवार को दूसरों की बुरी नजर से बचाये रखना चाहते हैं तो इसके लिए आज गोबर से बने उपले या कंडे पर 11 कपूर जलाकर पूरे घर में धूप दिखाएं। साथ ही अगर आपका खुद का ऑफिस या कोई बिजनेस है तो वहां पर भी कपूर की धूप जरूर दिखाएं।

- अगर आप अपने शत्रुओं की चाल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज स्नान आदि के बाद कच्चा सफेद सूत का धागा लेकर तुलसी के पौधे के चारों ओर लपेट दें। साथ ही भगवान से प्रार्थना करें कि आपको कभी कोई भी शत्रु परेशान न करें।

- अगर आप कर्ज के बोझ से परेशान हैं तो उससे जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए आज शाम के समय अपने घर के मन्दिर में घी का एक दीपक जलाकर श्री नारायण के मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है-

'ऊँ नमो भगवते नारायणाय।'

- अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं और अगर आपकी पहले से शादी हो चुकी है तो उसमें प्यार को बरकरार रखना चाहते हैं तो आज साफ पानी में कुछ बूंद दूध थोड़ा-सा केसर और लाल पुष्प डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Guru Purnima 2024 Wishes: गुरुर्देवो गुरुर्धर्मो.... गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुजनों को भेजें ये खास संदेश और कोट्स

Sawan 2024 And Horoscope: सावन में किन राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, जानें कौनसी राशियां रहेंगी सौभाग्यशाली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement