Friday, July 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. संकष्टी चतुर्थी के ये उपाय विघ्न बाधाओं को करेंगे दूर, धन-धान्य और खुशियों की बरसेगी सौगात

संकष्टी चतुर्थी के ये उपाय विघ्न बाधाओं को करेंगे दूर, धन-धान्य और खुशियों की बरसेगी सौगात

संकष्टी चतुर्थी का व्रत 14 जून को मनाया जाएगा, ऐसे में इस दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए जिससे जातक के जीवन में विघ्न बाधाएं दूर हो जाएंगी।

Reported By : Acharya Indu Prakash Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jun 13, 2025 14:42 IST, Updated : Jun 13, 2025 14:42 IST
संकष्टी चतुर्थी के उपाय
Image Source : INDIA TV संकष्टी चतुर्थी के उपाय

14 जून को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। बता दे कि ये व्रत सुबह से लेकर शाम को चन्द्रोदय होने तक किया जाता है और 14 जून को उदया तिथि तृतीया है, तृतीया तिथि इस दिन दोपहर बाद 3 बजकर 47 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जायेगी जो की 15 जून को दोपहर बाद 3 बजकर 52 मिनट तक रहेगी यानी कि चतुर्थी तिथि में चंद्रमा 14 जून को उदयमान रहेगा, लिहाजा 14 जून को ही संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जायेगा।

बता दें कि इस व्रत का पारण चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है और चन्द्रोदय का समय 14 जून की रात 10 बजकर 44 मिनट पर है। 14 जून के दिन भगवान श्री गणेश की उपासना बड़ी ही फलदायी होगी। इसके अलावा इस दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिए और जीवन में सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए, ऑफिस में सीनियर्स या बॉस के साथ अपने तालमेल को बेहतर बनाये रखने के लिए, अपने वैवाहिक जीवन को मिठास से भरने के लिए, विद्या के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने के लिये, रूठे हुए मित्र को मनाने के लिये, अपने परिवार में खुशियों को बरकरार रखने के लिये और सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिये आपको कौन-से विशेष उपाय करने चाहिए...

  • अगर आप जीवन में बल की प्राप्ति करना चाहते हैं, अपनी बहादुरी को कायम रखना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि के बाद श्री गणेश जी की विधि- विधान से पूजा करें और भगवान को लाल सिंदूर चढ़ाएं। साथ ही उन्हें गुड़ और घी का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपको जीवन में बल की प्राप्ति होगी।
  • अगर आप ऑफिस में सीनियर्स या बॉस के साथ अपने तालमेल को बेहतर बनाए रखना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले श्री गणेश भगवान के चरणों को छूकर प्रणाम करें और वहीं भगवान के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं। फिर भगवान गणेश के इस मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- श्री गणेशाय नम: इस प्रकार जप पूरा होने के बाद भगवान गणेश को गुड़हल का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से आपको ऑफिस में सीनियर्स या बॉस के साथ आपके तालमेल बेहतर बने रहेंगे।
  • अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को मिठास से भर देना चाहते हैं, तो आज के दिन श्री गणेश भगवान की पूजा के समय हल्दी में थोड़ा-सा घी मिलाकर भगवान के मस्तक पर तिलक लगाएं और उनके सामने घी का दीपक भी जलाएं। ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ेगी।
  • अगर आप विद्या के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं, तो आज के दिन दूर्वा की सात गांठे बनाकर गणेश मंदिर में जाकर भगवान को अर्पित करें और कपूर से भगवान की आरती करें। ऐसा करने से आपको विद्या के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल होगी।
  • अगर आपका कोई मित्र आपसे रूठ गया है, तो उसे मनाने के लिए आज के दिन एक गोमती चक्र लेकर गणेश मंदिर जाएं और अपने मित्र का ध्यान करते हुए, उसकी रोली और पुष्प आदि से पूजा करें। पूजा के बाद अगर आप उस गोमती चक्र को अपने मित्र को दे सकें, तो बहुत अच्छा है, अगर नहीं तो फिर
  • गणेश मंदिर में ही चढ़ा दें। ऐसा करने से दोस्ती के रिश्ते में मजबूती आएगी।
  • अगर आप अपने परिवार में खुशियों को बरकरार रखना चाहते हैं और सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाएं और भगवान के इस मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ गं गणपतये नम: ऐसा करने से परिवार में खुशियां बरकरार रहेगी साथ ही सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी भी होगी।
  • अगर आप जीवन में अपनी तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन भगवान गणेश को रोली, अक्षत का तिलक लगाएं। साथ ही गणेश जी के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: निर्विघ्नं कुरूमें देव सर्व कार्येषु सर्वदा। ऐसा करने से आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी। 
  • अगर आपका जीवनसाथी किसी न किसी कारण से हमेशा चिंता में रहते है, जिसके चलते आप दोनों के रिश्ते की गति कुछ थम-सी गई है, तो आज के दिन एक कच्चे सूत का लंबा-सा धागा लें और उसे गणेश जी के आगे रखकर- ऊँ विघ्नेश्वराय नम: मंत्र का 11 बार जप करें। फिर मंत्र जप करने के बाद भगवान का आशीर्वाद लेकर उस धागे में सात गांठे बांधकर अपने पास रख लें। ऐसा करने से जीवनसाथी की सभी चिंताए दूर होगी। 
  • अगर आप बिजनेस संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो आज के दिन गणेश मंदिर जाकर हरे मूंग का दान करें। साथ ही गणेश चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से बिजनेस संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। 
  • अगर आपके पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है, तो उससे जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिये आज के दिन एक कच्चा नारियल लेकर, उस पर रोली का तिलक लगाकर, नारियल को भगवान गणेश के चरणों में तोड़ दें और उसका प्रसाद अपने परिवार के सब सदस्यों में बांट दें। ऐसा करने से पारिवारिक जीवन में आ रही किसी भी प्रकार की परेशानी दूर होगी।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें:

​Shukrawar Ke Upay: अगर धन की है कामना तो जरूर करें शुक्रवार की रात ये उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी भंडार

Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी पर हर जातक को करने चाहिए ये पाठ, घर में दौड़ी चली आती है शुभता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement