
Shani Pradosh Upay: 24 मई, शनिवार को शनि प्रदोष का व्रत किया जाएगा। हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को के दिन प्रदोष व्रत करने का विधान है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। वहीं प्रदोष व्रत सप्ताह के जिस दिन पड़ता है उसका नाम भी उसी दिन के हिसाब से होता है। इस बार प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ रहा है तो इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा। शनि प्रदोष के दिन भोले शंकर के साथ ही शनि देव की भी पूजा की जाती है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि शुभ फलों की प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष के दिन कौन से विशेष उपाय करने चाहिए।
शनि प्रदोष के दिन करें ये खास उपाय
- अगर आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो शनि प्रदोष के दिन शमी पत्र को साफ पानी से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें और 'ऊँ नमः शिवाय' मंत्र का 11 बार जप करें।
- अगर आप किसी मुकदमे में फंसे हैं और उसके चलते आपकी परेशानियां घटने के बजाय बढ़ती जा रही हैं, तो शनि प्रदोष के दिन धतूरे के पत्ते को पहले साफ पानी से धो लें, फिर उन्हें दूध से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
- अपनी अच्छी सेहत को बरकरार रखने के लिए शनि प्रदोष के दिन शिव मंदिर में जाकर भगवान को सूखा नारियल अर्पित करें और साथ ही अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिवजी से प्रार्थना करें। अगर नारियल अर्पित करने के लिए आप प्रदोष काल में, यानि शाम के समय शिव मंदिर जायें, तो और भी श्रेष्ठ होगा।
- अपने दांपत्य जीवन में मिठास घोलने के लिए शनि प्रदोष के दिन शिवजी को दही में शहद मिलाकर, उसका भोग लगाएं। साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें।
- अपनी धन-सम्पत्ति में वृद्धि के लिए शनि प्रदोष के दिन सवा किलो साबुत चावल और कुछ मात्रा में दूध लेकर शिव मंदिर में दान करें।
- अपने परिवार की सुख-शांति के लिए शनि प्रदोष के दिन शाम के समय शिव मंदिर में जाकर घी का एक दीपक और तेल का एक दीपक जलाएं। आपको बता दूं कि घी का दीपक देवताओं को प्रसन्न करने के लिए होता है जबकि तेल का दीपक अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए होता है। साथ ही घी के दीपक में रूई की खड़ी सफेद बत्ती लगाएं और तेल के दीपक में पड़ी हुई बत्ती यानि लेटी हुई लाल बत्ती लगाएं।
- अपने किसी विशेष कार्य की सफलता के लिए शनि प्रदोष के दिन दूध में थोड़ा-सा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और दूध चढ़ाते समय मन ही मन 'ऊँ नमः शिवाय' मंत्र का जप करें।
- अगर आपको बिजनेस इंवेस्टमेंट करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो शनि प्रदोष के दिन भगवान शंकर को 11 बेलपत्र अर्पित करें और अपनी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करें।
- अगर अपने सारी समस्याओं को दूर करके एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो शनि प्रदोष के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही शनि के मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है-ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:।
- अगर आप संतान प्राप्ति की चाह रखते हैं, तो शनि प्रदोष के दिन एक कांसे की कटोरी में सरसों का तेल लेकर, उसमें अपना चेहरा देखकर शनि का दान लेने वाले व्यक्ति को कटोरी सहित दान कर दें। अगर आप कांसे की कटोरी न ले सकें तो स्टील की कटोरी में डालकर दे दें।
- अगर आपको हमेशा किसी न किसी चीज़ का भय बना रहता है, जिसके चलते आप उलझन महसूस करते हैं, तो शनि प्रदोष के दिन सवा किलो काली उड़द और दो लड्डू मंदिर या किसी धर्मस्थल पर दान करें।
- अगर आप परीक्षा में अपने परिणाम को लेकर चिंतित हैं, काफी मेहनत के बाद भी रिजल्ट को लेकर आपको एक पॉजिटिव फीलिंग नहीं आ रही है, तो शनि प्रदोष के दिन आपको एक विद्या यंत्र लेकर उसकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद उसे अपने पढ़ाई वाले कमरे में रखना चाहिए। साथ ही पीपल की जड़ में पानी डालना चाहिए।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा कब मनाया जाएगा? यहां जानें डेट और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त