
राहु को ज्योतिष में छाया ग्रह माना गया है। इसका व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर देखने को मिलता है। राहु की दशा के दौरान व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना जीवन में करना पड़ सकता है। वहीं जब राहु राशि या नक्षत्र बदलते हैं तो इसका असर भी सभी राशियों पर देखने को मिलता है। राहु ग्रह होली के ठीक बाद 16 मार्च को भी नक्षत्र बदलने वाले हैं, 18 मई तक राहु इसी नक्षत्र में रहेंगे। राहु का गोचर पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण में होगा। उत्तरा भाद्रपद से निकलकर राहु पूर्वा भाद्रपद में प्रवेश करेंगे। राहु के इस नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों के जीवन में चुनौतियां बढ़ सकती हैं आइए जानते हैं।
मेष राशि
राहु का नक्षत्र परिवर्तन करना आपके जीवन में समस्याएं ला सकता है। अचानक से किसी कार्य पर बड़ी धन राशि खर्च हो सकती है, जिससे आर्थिक पक्ष डगमगाएगा। करियर के क्षेत्र में न चाहते हुए भी ऐसा काम आपको मिल सकता है, जिसमें आपकी महारत नहीं है। कुछ लोगों को अनचाही जगह पर तबादला मिलने के भी आसार हैं। इस दौरान आपको वाहन आदि चलते समय भी सावधानी बरती होगी। सही बजट बनाकर चलेंगे तो आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है। विदेशी कारोबार करने वालों को मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। उपाय के तौर पर भगवान शिव की आराधना करें।
कन्या राशि
वैवाहिक जीवन को लेकर बेहद सावधानी आपको बरतनी चाहिए, राहु के नक्षत्र परिवर्तन के कारण छोटी सी बात भी बड़े झगड़े का कारण बन सकती है। इस दौरान कन्या राशि के जातकों को कर्ज का लेन-देन करने से भी बचना चाहिए। वहीं अगर आप साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो सतर्क रहें। मानसिक समस्याओं का सामना भी इस राशि के कुछ लोग कर सकते हैं। आपका ध्यान विचलित हो सकता है। इस दौरान कन्या राशि के जातकों को सेहत को लेकर भी सतर्क रहना होगा। उपाय के तौर पर राहु के बीज मंत्र का जप करें।
मीन राशि
राहु के नक्षत्र परिवर्तन से आपके दिमाग में कई नकारात्मक विचार आ सकते हैं। इन विचारों के कारण काम पर भी बुरा असर दिखने को मिल सकता है। अधिक सोच-विचार करने से आपको बचना होगा और इसके लिए योग-ध्यान का सहारा लेना होगा। गलत संगति में पड़ने से बचें, ऐसे लोगों से दूर रहें जो अनुचित कार्य करते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे इस राशि के जातकों को मेहनत बढ़ानी होगी। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने से बचें। उपाय के तौर पर आपको महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
सूर्य-शुक्र की मीन राशि में होगी युति, 14 मार्च से इन 3 राशियों की तिजोरी में बढ़ेगा धन