Numerology 19 February 2024: आज माघ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है। दशमी तिथि आज सुबह 8 बजकर 50 मिनट तक रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक- 1 दांप्तय जीवन में चल रही समस्यायें आज समाप्त हो जाएंगी, दांप्तय जीवन आनंदमय हो जाएगा।
मूलांक- 2 आज का दिन वकीलों के लिए अच्छा रहेगा, किसी पुराने केस में जीत हासिल होने वाली है।
मूलांक- 3 आज का दिन नई सौगात लेकर आया है, ऑफिस में आज उलझे हुए मामले सुलझ जाएंगे।
मूलांक- 4 अगर आप कोई वाहन खरीदना चाहते है, तो आज का दिन अच्छा रहेगा ।
मूलांक- 5 आज आपके घर पर अचानक कोई रिश्तेदार आ सकता है।
मूलांक- 6 आज काम में आपको सफलता मिलेगी, जिससे धनलाभ के नए मौके प्राप्त होंगे।
मूलांक- 7 आपको कहीं न कहीं से खुशी का कोई संकेत मिलेगा, जिससे मन घूम उठेंगा।
मूलांक- 8 आज आप खाने-पीने के चीजों की खरीददारी कर सकते है, शाम को दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा।
मूलांक- 9 आज छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा, एग्जाम से जुड़ा कोई शुभ सूचना आपको मिल सकती है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-