Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आखिरकार क्रिस गेल ने कर दिया खुलासा, कहा- 2019 क्रिकेट विश्व कप होगा करियर का आखिरी

आखिरकार क्रिस गेल ने कर दिया खुलासा, कहा- 2019 क्रिकेट विश्व कप होगा करियर का आखिरी

क्रिस गेल के नाम विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 24, 2018 15:47 IST
क्रिस गेल- India TV Hindi
क्रिस गेल

वेस्टइंडीज टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने ये ऐलान कर दिया है कि 2019 क्रिकेट विश्व कप उनके करियर का आखिरी होगा। वेस्टइंडीज की टीम ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के जरिए विश्व कप में जगह बनाई है और विश्व कप में पहुंचते ही गेल ने घोषणा कर दी कि इंग्लैंड में होने वाला अगला विश्व कप उनके करियर का आखिरी विश्व कप होगा। गेल ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने अगले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब मुझे खुद को सिर्फ फिट रखना होगा। ये मेरा आखिरी विश्व कप होगा और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।'

गेल ने आगे कहा, 'मुझे पूरी तरह से फिट होने के लिए 1-2 महीनों का समय चाहिए। मुझे इंग्लैंड में खेलने बहुत अच्छा लगता है। दुनियाभर में वेस्टइंडीज के फैंस इस बात से नाराज हैं कि आज हम उस दौर में पहुंच गए हैं कि हमें क्वालीफायर मैच खेलने पड़ रहे हैं। लेकिन क्रिकेट जिंदगी की तरह है। आपको उतार-चढ़ाव का हिस्सा बनना होगा और जिंदगी में भी किसी का कुछ भरोसा नहीं होता।'

आपको बता दें कि गेल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 4 विश्व कप खेले हैं। इस दौरान उन्होंने विश्व कप के 26 वनडे मैचों में 994 रन बनाए हैं। गेल के नाम विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2015 के विश्व कप में गेल ने 215 रन जड़े थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement